18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: भागलपुर के रंगरा में बवाल के बाद अब क्या है माहौल? हत्या मामले में अबतक की कार्रवाई जानिए..

PHOTOS: बिहार के भागलपुर में पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा में बवाल के तीसरे दिन भी सन्नाटा पसरा है. जानिए ताजा अपडेट

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में बीते रविवार को एक लापता महिला का शव मिलने के बाद माहौल बिगड़ गया था. महिला की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने उस टोले के कुछ लोगों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की जिस टोले में महिला का शव बरामद किया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन समेत एक जनप्रतिनिधि की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी. वहीं दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. वहीं पुलिस अभी भी अपनी पैनी नजर इलाके की गतिविधियों पर बनायी हुई है.

महिला की मौत के बाद बवाल..

नवगछिया के रंगरा गांव में अपहृत महिला की हत्या के बाद हुए उपद्रव के दूसरे दिन पसरा सन्नाटा. गांव में सोमवार को इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे थे. गांव की सड़क पूरी तरह वीरान थी. 16 फरवरी को दिन के 10 बजे महिला कारे लाल ठाकुर के घर दूध देने गयी थी, लेकिन महिला वापस लौट कर घर नहीं पहुंची. दो दिन बाद महिला का शव कैलाश मिश्रा के बथान के पास पाया गया. रविवार की सुबह शव देखते ही ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पुलिस जीप सहित अन्य वाहनों में आग लगा दी. आरोपित कारे लाल ठाकुर व जिम्मी ठाकुर के घर में आग लगा दी गयी थी. काफी मशक्कत के पश्चात पुलिस मामले को शांत कर पायी. घटना के दूसरे दिन गांव पूरी तरह शांत था. गांव के लोग पुलिस की कार्रवाई से सहमे हैं.

Rangra 3
Photos: भागलपुर के रंगरा में बवाल के बाद अब क्या है माहौल? हत्या मामले में अबतक की कार्रवाई जानिए.. 4

आरोपित कारेलाल ठाकुर की पत्नी के बयान पर केस दर्ज

आरोपित कारेलाल ठाकुर के पत्नी पुष्पा देवी के बयान पर केस दर्ज किया गया. उसने 15 नामजद व 50 अज्ञात को आरोपित बनाया है. दो बाइक, फ्रीज, ट्रंक, अनाज, जेवर लूट लिया गया है. चार से पांच लाख रुपये का नुकसान व घर के सदस्यों व महिला से मारपीट करने का आरोप लगाया है. सोनू कुमार के घर में तोड़फोड़ व 50 हजार रुपये का नुकसान का आरोपित लगाया है. प्रदीप ठाकुर उर्फ जिम्मी ठाकुर के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गयी है. उसके घर भी चार से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

Rangra 1
Photos: भागलपुर के रंगरा में बवाल के बाद अब क्या है माहौल? हत्या मामले में अबतक की कार्रवाई जानिए.. 5

पुलिस जीप जलाने व पत्थरबाजों पर प्राथमिकी दर्ज

सरकारी जीप में आग लगाने व पत्थरबाजी को लेकर रंगरा ओपी में रंगरा ओपी प्रभारी सुजीत वारसी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. 40 को नामजद आरोपित व 250 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस के साथ मारपीट व पत्थरबाजी करने का आरोप है.

पुलिस छावनी में बदला इलाका..

घटना को लेकर चार जगहों पर दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. मध्य विद्यालय रंगरा में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. 14 नंबर रोड से गांव जाने वाली पीसीसी सड़क पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. आरोपित कारेलाल ठाकुर के घर के पास दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात है. पीड़ित मनोज मंडल के घर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Rangra 2
Photos: भागलपुर के रंगरा में बवाल के बाद अब क्या है माहौल? हत्या मामले में अबतक की कार्रवाई जानिए.. 6

रंगरा बवाल मामले में राजनीति भी गरमायी.

रंगरा में अपहृत महिला की हत्या मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर रुक ही नहीं रहा है. कांग्रेस विधायक ने जदयू विधायक के बयान पर पलटवार कर कहा- रंगरा में जो हुआ उसको विधायक गोपाल मंडल जाति से नहीं जोड़ें . उन्होंने कहा कि इसे जाति का रंग देना बिल्कुल गलत है. मैंने भी सुना है वहां एक महिला दूध लेकर कहीं जाती है और फिर लापता हो जाती है. फिर उसकी हत्या होती है. पुलिस को इसकी कड़ाई से जांच करनी चाहिए. जो सत्य है उसको जनता के सामने लाना चाहिए. गोपाल मंडल जो बात कर रहे हैं ब्राह्मण-गंगौता वाली, ऐसी कोई बात नहीं है. हम आग्रह करेंगे विधायक और सरकार से जात-पात से ऊपर उठ जो इसमें दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई कीजिए. वहीं भाकपा माले ने शोभा देवी की मौत की वजह रंगरा पुलिस की निष्क्रियता को बताया है. भाकपा माले के जिला सचिव कॉ बिदेश्वरी मंडल ने कहा कि अगर पुलिस चाहती तो उनकी इज्जत और जान बचा सकती थी. मामले नेताओं की टीम मृतका के घर पहुंचे थे. आज नवगछिया में प्रतिवाद मार्च निकाला जायेगा.

पुलिस ने बताया, फायरिंग की क्यों पड़ी जरूरत..

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर हमला किया. पुलिस जीप को जला दिया. पुलिस पदाधिकारी की ओर से दो चक्र फायरिंग की गयी. रंगरा गांव में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. आरोपित व पीड़ित के घर पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें