11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio ला रहा धाकड़ फोन, चाइनीज कंपनियों की हो जाएगी छुट्टी, जानें इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

Jio Bharat B2 Feature Phone: इस फीचर फोन के जरिए यूजर्स JioCinema, JioSaavn, JioPay और अन्य प्लेटफॉर्म का मजा लें सकते हैं. फोन के अंदर एक डिजिटल कैमरा और 2000mAh की बैटरी है. यह केवल Jio नेटवर्क के लिए लॉक है और 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

Jio Bharat B2 Feature Phone: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो भी अब डिवाइसों, खासकर फीचर फोन पर दोगुना काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य भारत को 2G मुक्त बनाना है और इसीलिए Jio ऐसे फीचर फोन लॉन्च कर रही है जो 4G को सपोर्ट करते हैं. 2023 में, Jio ने Jio Bharat प्लेटफॉर्म की घोषणा की, जिसके तहत कंपनी ने कहा कि वह OEM (मूल उपकरण निर्माताओं) के साथ साझेदारी करेगी और 1000 रुपये की कीमत के आसपास 4G इनेबल्ड फीचर फोन लॉन्च करेगी. Jio ने Jio Bharat B1 भी लॉन्च किया है जो वर्तमान में अमेजन इंडिया पर केवल 1,299 रुपये में उपलब्ध है.

Jio Bharat B2 की लॉन्चिंग

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब Jio कथित तौर पर Jio Bharat प्लेटफॉर्म के तहत एक और फीचर फोन लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नए फोन के अस्तित्व की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसे एक प्रमाणन साइट पर देखा गया है. नया डिवाइस संभवतः Jio Bharat B2 के नाम से मार्केट में लॉन्च हो सकता है.

Also Read: 14000 से कम बजट में Motorola का यह 5G फोन बड़ा कमाल, इसके बाकी के फीचर्स जान दंग रह जाएंगे आप

Jio Bharat B2 में मिलने वाले कुछ एक्सपेक्टेड फीचर्स

Jio Bharat B1 फीचर फोन यूजर्स के लिए बहुत सस्ती कीमत पर 4G कनेक्टिविटी, UPI भुगतान करने की क्षमता, JioCinema के माध्यम से ऑनलाइन कंटेंट देखने और बहुत कुछ लेकर आया है. Jio Bharat B2 के साथ, हमें इससे कम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. डिवाइस को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) पर देखा गया है. फीचर फोन के बारे में अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. चूंकि फोन को बीआईएस पर लिस्ट कर दिया गया है, इसलिए इसकी लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है. फिलहाल, उपभोक्ता अभी भी अमेजन इंडिया से Jio Bharat B1 फीचर फोन को खरीद सकते हैं. इस फीचर फोन के जरिए यूजर्स JioCinema, JioSaavn, JioPay और अन्य प्लेटफॉर्म का मजा लें सकते हैं. फोन के अंदर एक डिजिटल कैमरा और 2000mAh की बैटरी है. यह केवल Jio नेटवर्क के लिए लॉक है और 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. डिवाइस में 2.4 इंच का डिस्प्ले है और यह एक कॉम्पेटेटिव प्रोडक्ट है, खासकर जब समान फीचरर्स और क्षमताओं के साथ नोकिया, मोटोरोला और लावा जैसे कंपनी के फीचर फोन्स मार्केट में मोजूद हैं.

Jio Bharat B2 फोन कब लॉन्च होगा?

Jio Bharat B2 की लॉन्चिंग की तारीख अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है, लेकिन इसे भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) पर देखा गया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.

Jio Bharat B2 की कीमत क्या होगी?

Jio Bharat B2 की कीमत अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन Jio Bharat B1 की कीमत 1,299 रुपये है, इसलिए Jio Bharat B2 की कीमत भी इसी के आसपास रहने की संभावना है.

Jio Bharat B2 की खासियत क्या होंगी?

Jio Bharat B2 में 4G कनेक्टिविटी, UPI भुगतान की क्षमता, और JioCinema, JioSaavn जैसे प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन कंटेंट देखने की सुविधा होगी.

Jio Bharat B2 किस नेटवर्क के लिए लॉक है?

Jio Bharat B2 केवल Jio नेटवर्क के लिए लॉक होगा, जिससे यूजर्स केवल Jio SIM का उपयोग कर सकेंगे.

Jio Bharat B1 और Jio Bharat B2 में क्या अंतर है?

Jio Bharat B1 पहले से उपलब्ध है और इसमें डिजिटल कैमरा और 2000mAh बैटरी है. Jio Bharat B2 की तकनीकी स्पेसिफिकेशन अभी तक साझा नहीं की गई हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह Jio Bharat B1 की सुविधाओं को आगे बढ़ाएगा.

Also Read: MWC में नहीं, अब Fresh Eyes इवेंट में Nothing Phone 2a होगा लॉन्च, नोट कर लें डेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें