16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छात्रा की बहन के साथ कमरे में पकड़ा गया BPSC शिक्षक, ग्रामीणों ने बिना बैंड-बाजा के करा दी शादी

शिक्षक नूर अहमद तरमजी ने बताया कि वह लड़की (प्रेमिका) से बेइंतहा प्रेम करते है. इसी कारण प्रेम विवाह किया है. किसी ने किसी तरह का दबाव नहीं बनाया है. बताया कि उसके घर वाले भी खुश हैं और निकाह के लिए राजी थे.

मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के जगौगिला गांव में नियुक्त एक शिक्षक की गांव वालों ने गांव की ही एक लड़की से शादी करा दी. शिक्षक मीनापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और मध्य विद्यालय जगोलिया उर्दू में पदस्थापित हैं. वह गांव में ही किराये के मकान में रहता है. इसी दौरान शिक्षक को पड़ोस की लड़की से प्यार हो गया. मामला थाना क्षेत्र के भलूरा पंचायत के जगोगिला गांव का है, जहां स्थानीय लोगों ने दोनों को उनकी प्रेमिका के कमरे से पकड़ लिया. इसके बाद शिक्षक को शादी के लिए राजी किया गया.

नवंबर-2023 में हुई थी नियुक्ति

बताया गया कि मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गांव निवासी शिक्षक नूर अहमद तरमजी (27) बीपीएससी से चयनित होकर नवंबर-2023 में मध्य विद्यालय जगौलिया उर्दू में नियुक्त हुए थे. उसके बाद किराए का मकान लेकर रहते थे. इसी बीच पड़ोस की लड़की से प्रेम हो गया. फिर दोनों छिपकर कई बार इधर-उधर मिलते भी रहे. रविवार की देर रात उक्त शिक्षक को प्रेमिका के कमरे में घुसते हुए स्थानीय लोगों ने देख लिया. इसके बाद लोगों ने दोनों को निकाह करने की बात कही, जिसके बाद दोनों राजी-खुशी से तैयार हो गये. इसके बाद दोनों की निकाह करा दी गयी.

शिक्षक के विद्यालय में पढ़ती है प्रेमिका की बहन

जानकारी के अनुसार, प्रेमिका की बहन शिक्षक (प्रेमी) के विद्यालय में पढ़ती है़ इसी बहाने वह घर आने-जाने लगा़ इसी बीच उसकी नजर छात्रा की बड़ी बहन से लड़ गयी.

लड़की बालिग, दोनों के परिवार वाले भी थे रजामंद

मुखिया महेश राम व सरपंच धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लड़की बालिग है एवं दोनों के परिवार वालों की भी रजामंदी थी. दोनों की निकाह काजीये शरियत ने ग्रामीणों की उपस्थिति में करा दी. प्रेमी शिक्षक व प्रेमिका ने अपनी राजी-खुशी का इकरनामा (पत्र) लिखकर भी दिया है. निकाह के बाद प्रेमी जोड़े ने रविवार की रात ससुराल में ही गुजारी.

दो-चार दिनों बाद होगा बहुभोज का आयोजन

समाजसेवी मो. सलमान ने बताया कि सोमवार की शाम शिक्षक अपनी पत्नी को विदाई कराकर पूरे रस्म के अनुसार अपने किराये के मकान में ले जाएंगे़ फिर शिक्षक दो-चार दिनों बाद बहुभोज का आयोजन करेंगे.

शिक्षक ने कहा-किसी का दबाव नहीं, प्रेमिका से की शादी

शिक्षक नूर अहमद तरमजी ने बताया कि वह लड़की (प्रेमिका) से बेइंतहा प्रेम करते है. इसी कारण प्रेम विवाह किया है. किसी ने किसी तरह का दबाव नहीं बनाया है. बताया कि उसके घर वाले भी खुश हैं और निकाह के लिए राजी थे. वहीं थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि उन्हें इस संदर्भ में कोई जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा नहीं दी गयी है.

नौवीं तक ही पढ़ पायी थी प्रेमिका, अब करेगी आगे की पढ़ाई

शिक्षक के रूप में अपनी नियुक्ति के ढाई माह बाद ही शिक्षक का प्रेम इतना गहरा हो गया कि प्रेमिका से मिलने के लिए रोज अंधेरे होने का इंतजार करता था. अंजाम की परवाह किए बिना वह प्रेमिका से मिलने रात 12 बजे के बाद उसके घर जाता था. प्रेमिका गरीबी के कारण मात्र नौंवी कक्षा तक ही पढ़ पायी थी, जिसे अब आगे की पढ़ाई भी करवायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें