गिरिडीह : झारखंड को भाजपा चारागाह समझती है. यही कारण है कि दूसरी सरकार को काम करने देना नहीं चाहती. झारखंड में चल रही लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने की बार-बार कोशिश हो रही है और इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. झारखंड को चारागाह बनने नहीं देंगे. यहां की खनिज संपदाओं पर भाजपा की गिद्धदृष्टि है. ये बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित ‘अबुआ आवास योजना’ के स्वीकृत पत्र के वितरण समारोह में कही.सीएम ने कहा कि झारखंड में युवा सम्राट हेमंत सोरेन के नेतृत्व की लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गयी. हालांकि, इसमें भाजपा सफल नहीं हुई. इसके बाद भी तरह-तरह की कोशिशें हो रही हैं. हेमंत बाबू के खिलाफ इडी के पास कोई पुख्ता साक्ष्य था ही नहीं. जिस जमीन खरीद की बात कह कर हेमंत बाबू को फंसाने की कोशिश की गयी है, उस जमीन के दस्तावेज में कहीं भी उनका नाम नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का वह सम्मान करते हैं, पर एजेंसी को भेदभाव नहीं करना चाहिए. कहा कि जो आरोपी भाजपा में चला जाता है, वह वाशिंग मशीन से साफ हो जाता है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर भाजपा सत्ता हासिल करना चाहती है.
आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में नहीं होता इलाज
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से किसी भी निजी हॉस्पिटल में इलाज नहीं होता है. कोरोना के दौरान राज्य सरकार ने हर सुविधा उपलब्ध करा कर लोगों की जान बचायी. डबल इंजन की सरकार ने हॉस्पिटल को बेकार करके छोड़ दिया था, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सुधारी है.