17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone के साथ करते हैं यह खिलवाड़? Apple ने दी यह बड़ी चेतावनी

Apple iPhone Warning - ऐपल ने कहा है कि अगर आईफोन को सुखाने के लिए यूजर्स उसे चावल के बैग में रखने की गलती करते हैं, तो यह खिलवाड़, उनकी डिवाइस को खराब कर सकता है.

Apple iPhone Warning : ऐपल ने आईफोन यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. अगर आप भी आईफोन यूजर हैं, तो इस खबर पर आपको ध्यान देने की जरूरत है. आईफोन यूजर्स को ऐपल ने कहा है कि अगर भीगे आईफोन को सुखाने के इरादे से चावल के बैग में रखा जाता है तो यह नुस्खा आपकी डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है. आइए तफ्सील से जान लेते हैं इसके बारे में-

आईफोन को चावल में रखना नुकसानदेह
ऐपल ने कहा है कि अगर आईफोन को सुखाने के लिए यूजर्स उसे चावल के बैग में रखने की गलती करते हैं, तो यह खिलवाड़, उनकी डिवाइस को खराब कर सकता है.

Tim Cook ने ऐपल यूजर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, जल्द मिलेंगे जेनरेटिव एआई वाले ये फीचर्स

आईफोन को चावल में रखना नुकसानदेह
ऐपल ने कहा है कि अगर आईफोन को सुखाने के लिए यूजर्स उसे चावल के बैग में रखने की गलती करते हैं, तो यह खिलवाड़, उनकी डिवाइस को खराब कर सकता है.

Apple ने अपने iPhone यूजर्स को बताया है कि पानी से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए अपने डिवाइसेस को चावल के बैग में नहीं रखने से बचना चाहिए, क्योंकि यह तरीका आईफोन्स को और अधिक नुकसान पहुंचा सकता है.

Apple के एक सपोर्ट पेज में यह बताया गया है कि iPhone को चावल के बैग में रखने से हमें बचना चाहिए. ऐसा करने से चावल के छोटे टुकड़े आपके आईफोन में घुस सकते हैं, जिससे डिवाइस को नुकसान पहुंच सकता है.

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी गलत
फोन में पानी या कोई अन्य लिक्विड चले जाने पर कई लोग उसे हेयर ड्रायर या कंप्रेस्ड एयर जैसी वस्तुओं का इस्तेमाल कर भी ठीक करने की कोशिश करते हैं. ऐपल ने ऐसा न करने की सलाह दी है. यही नहीं, कंपनी ने कनेक्टर में पानी होने की स्थिति में कॉटन स्वैब या पेपर टॉवल का उपयोग करने से बचने की भी सलाह दी है. ऐपल ने यह भी दावा किया है कि उसके प्रमुख डिवाइसेज 20 फीट तक पानी में 30 मिनट तक डूबने पर भी खराब नहीं होंगे.

iPhone 16 में iOS 18 के साथ मिलेगा यह खास AI फीचर; सैमसंग को इससे टेंशन होगी?

आईफोन भीग जाए, तो उसे कैसे सुखाएं?
ऐपल ने कहा कि अपने आईफोन को सुखाने के लिए कनेक्टर को नीचे की ओर रखते हुए डिवाइस पर हल्के हाथ से टैप करें. इससे उसमें से अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाएगा. इसके बाद आपको अपने फोन को एयरफ्लो वाली सूखी जगह पर रख देना चाहिए और 30 मिनट के बाद ही इसे यूएसबी-सी से चार्ज करना चाहिए. ऐपल की सलाह है कि आईफोन को पूरी तरह सूखने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है और यूजर्स को इस दौरान लिक्विड डिटेक्शन अलर्ट दिखाई दे सकता है.

अगर आईफोन गीला हो जाए तो क्या उसे चावल के बैग में रखना सही है?

नहीं, ऐपल ने चेतावनी दी है कि गीले आईफोन को चावल के बैग में रखने से डिवाइस को और अधिक नुकसान हो सकता है। चावल के छोटे टुकड़े फोन के अंदर घुस सकते हैं, जिससे आईफोन खराब हो सकता है.

अगर आईफोन में पानी चला जाए तो उसे सुखाने का सही तरीका क्या है?

आईफोन को सुखाने के लिए ऐपल ने सलाह दी है कि कनेक्टर को नीचे की ओर रखते हुए डिवाइस पर हल्के से टैप करें ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके। फिर फोन को किसी सूखी और हवादार जगह पर रखें और 30 मिनट के बाद ही इसे चार्ज करें.

क्या हेयर ड्रायर या कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल आईफोन सुखाने के लिए किया जा सकता है?

नहीं, ऐपल ने हेयर ड्रायर या कंप्रेस्ड एयर का उपयोग करने से मना किया है, क्योंकि इससे डिवाइस को और नुकसान हो सकता है.

आईफोन को पूरी तरह से सूखने में कितना समय लग सकता है?

ऐपल के अनुसार, आईफोन को पूरी तरह सूखने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है. इस दौरान लिक्विड डिटेक्शन अलर्ट भी दिखाई दे सकता है.

क्या आईफोन पानी में डूबने पर खराब हो सकता है?

ऐपल ने दावा किया है कि उसके प्रमुख डिवाइस 20 फीट तक पानी में 30 मिनट तक डूबने पर भी खराब नहीं होंगे, लेकिन फिर भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें