30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio AirFiber: बिहार झारखंड के अधिकांश छोटे-बड़े शहरों तक पहुंची जियो एयर फाइबर सेवा

Jio AirFiber : जियो एयर फाइबर के लिए कंपनी ने 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये वाले तीन प्लान बाजार में उतारे हैं. 599 रुपये वाले प्लान में 30 एमबीपीएस, तो वहीं 899 रुपये और 1199 रुपये वाले प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

Jio AirFiber : रिलायंस जियो बिहार झारखंड में एक साथ जियो एयर फाइबर सेवा का विस्तार कर रहा है. अब जियो एयर फाइबर की सर्विस दोनों राज्यों के लगभग सभी प्रमुख छोटे-बड़े शहरों में पहुंच गई है.

जियो एयर फाइबर उन इलाकों के लिए वरदान है जहां ऑप्टिकल फाइबर के जरिए ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ यानी अंतिम परिसर तक कनेक्शन पहुंचाना मुश्किल रहा है. जियो एयर फाइबर इस जटिलता को दूर कर, फाइबर जैसी स्पीड से डेटा पहुंचाता है. Jio AirFiber से मिलेगी 1Gbps की वायरलेस 5G स्पीड, Netflix और Amazon Prime समेत 14 फ्री OTT Apps

बिहार झारखंड के अधिकांश शहरों और इनसे जुड़े सैकड़ों गांवों के उपभोक्ता अब इस इंटीग्रेटेड सर्विस के माध्यम से विश्व स्तरीय घरेलू मनोरंजन, ब्रॉडबैंड और डिजिटल सेवाओं का आनंद ले सकेंगे. जियो एयर फाइबर को जियो स्टोर या ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

हाई स्पीड और भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्टविटी अब आम आदमी की जरूरत बन गया है. पढ़ाई, कमाई और दवाई जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहद अहम है. ऐसे में जियो एयर फाइबर बेहतरीन विकल्प पेश करता है. Reliance Jio 7th Anniversary: फ्री हुई कॉलिंग, सस्ता हुआ डेटा; यहां जानें जियो की 7 उपलब्धियां

घरेलू मनोरंजन, स्पोर्ट्स और समाचार के 550 से ज्यादा HD टीवी चैनल और OTT यानी ओवर द टॉप कंटेंट का बेजोड़ विकल्प भी है जियो एयर फाइबर. हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ऑल इन वन इंफोटेनमेंट साबित हो रहा है जियो एयर फाइबर.

जियो एयर फाइबर के लिए कंपनी ने 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये वाले तीन प्लान बाजार में उतारे हैं. 599 रुपये वाले प्लान में 30 एमबीपीएस, तो वहीं 899 रुपये और 1199 रुपये वाले प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

इसके अलावा 599 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान के साथ 14 ओटीटी ऐप्स और 1199 रुपये वाले प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जियो सिनेमा प्रीमियम जैसे 16 ओटीटीट ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. तीनों ही प्लान्स में ग्राहकों को 550 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स फ्री मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें