लाइव अपडेट
चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को आवंटित किया चुनाव चिह्न
भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार को 'मैन ब्लोइंग तुरहा' चुनाव चिह्न आवंटित किया.
Election Commission of India allotted 'Man blowing Turha' symbol to Nationalist Congress Party - Sharadchandra Pawar pic.twitter.com/RUB81OfV0i
— ANI (@ANI) February 22, 2024
महाराष्ट्र के सीएम मनोहर जोशी की तबीयत बिगड़ी, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ शिवसेना नेता मनोहर जोशी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में हैं.
Former Maharashtra Chief Minister and senior Shiv Sena leader Manohar Joshi has been admitted to Hinduja Hospital after his health deteriorated. He is under doctor's supervision: Hinduja Hospital
— ANI (@ANI) February 22, 2024
ओडिशा के जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन में लगी आग
ओडिशा में ढेंकनाल जिले के जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन के गोबिंदपुर के पास एक ट्रेन के इंजन में आग लग गई. ट्रेन में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं. आग की घटना के बाद इलाके में बिजली कनेक्शन बंद कर दिया गया है. साथ ही उस रूट पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया. यह जानकारी अग्निशमन अधिकारी, ढेंकनाल प्रशांत ढल ने दी.
#WATCH | Odisha: A train engine caught fire near Gobindapur in Joranda Road railway station in Dhenkanal district. The reason behind the train catching the fire is unclear. Four fire tenders reached the spot. The electric connection has been shut down in that area and that route… pic.twitter.com/nFIr7086qQ
— ANI (@ANI) February 22, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मिलेगी Z प्लस की सुरक्षा
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की खतरे की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी. सीआरपीएफ उन्हें सुरक्षा कवर मुहैया कराएगी.
Congress president Mallikarjun Kharge gets Z plus security cover after the threat perception report of Central Intelligence agencies. CRPF will provide him security cover: Sources
— ANI (@ANI) February 22, 2024
(File pic) pic.twitter.com/4J0IEwmNzu
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मिलेगी Z प्लस की सुरक्षा
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की खतरे की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी. सीआरपीएफ उन्हें सुरक्षा कवर मुहैया कराएगी.
Congress president Mallikarjun Kharge gets Z plus security cover after the threat perception report of Central Intelligence agencies. CRPF will provide him security cover: Sources
— ANI (@ANI) February 22, 2024
(File pic) pic.twitter.com/4J0IEwmNzu
पंजाब विधानसभा का बजट बजट सत्र 1 से 15 मार्च तक, 5 को पेश होगा बजट
पंजाब मंत्रिमंडल ने राज्य विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से 15 मार्च तक बुलाने के लिए बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी. राज्य का बजट पांच मार्च को पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. मंत्रिमंडल की बैठक का विवरण साझा करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब विधानसभा का बजट सत्र एक से 15 मार्च तक बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पांच मार्च को पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बजट सत्र एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चार मार्च को और बजट पर चर्चा छह मार्च को होगी.
"Punjab budget 2024-25 to be presented on March 5 during the budget session of the assembly from March 1 to March 15," says CM Bhagwant Mann after a meeting of the state cabinet. pic.twitter.com/qlHL3CEWj4
— ANI (@ANI) February 22, 2024
पंजाब विधानसभा का बजट बजट सत्र 1 से 15 मार्च तक, 5 को पेश होगा बजट
पंजाब मंत्रिमंडल ने राज्य विधानसभा का बजट सत्र एक मार्च से 15 मार्च तक बुलाने के लिए बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी. राज्य का बजट पांच मार्च को पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. मंत्रिमंडल की बैठक का विवरण साझा करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब विधानसभा का बजट सत्र एक से 15 मार्च तक बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पांच मार्च को पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बजट सत्र एक मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चार मार्च को और बजट पर चर्चा छह मार्च को होगी.
"Punjab budget 2024-25 to be presented on March 5 during the budget session of the assembly from March 1 to March 15," says CM Bhagwant Mann after a meeting of the state cabinet. pic.twitter.com/qlHL3CEWj4
— ANI (@ANI) February 22, 2024
मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर, गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. बाएं टखने में चोट की वजह से वो आईपीएल के 17वें सीजन में नजर नहीं आएंगे. शमी के बाहर होने से उनकी फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा है.
Pace bowler Mohammad Shami to be ruled out from IPL 2024 due to an injury: Sources
— ANI (@ANI) February 22, 2024
(File pic) pic.twitter.com/TmlGFV4rNi
मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर, गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. बाएं टखने में चोट की वजह से वो आईपीएल के 17वें सीजन में नजर नहीं आएंगे. शमी के बाहर होने से उनकी फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटंस को तगड़ा झटका लगा है.
Pace bowler Mohammad Shami to be ruled out from IPL 2024 due to an injury: Sources
— ANI (@ANI) February 22, 2024
(File pic) pic.twitter.com/TmlGFV4rNi
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में पार्टी बैठक की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पार्टी बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद थे.
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor
राजस्थान के नागौर में बोलेरो ने आठ लोगों को कुचला, दो की मौत
राजस्थान के नागौर से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां एक बोलेरो ने आठ लोगों को कुचल दिया है. बताया जा रहा है कि चालक को हार्ट अटैक आया जिसके बाद यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार में बोलेरो शोभायात्रा में घुस गई जिससे दो की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है.
ईडी ने फेमा की एक जांच के सिलसिले में हीरानंदानी समूह के परिसरों पर छापेमारी की
ईडी ने गुरुवार को मुंबई में हीरानंदानी ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ईडी ने फेमा की एक जांच के सिलसिले में मुंबई में और उसके आसपास हीरानंदानी समूह के परिसरों पर छापेमारी की है.
'मैं किसान का बेटा हूं', सीबीआई के छापे पर बोले सत्यपाल मलिक
सीबीआई की छापेमारी पर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं. अस्पताल में भर्ती हूं. इसके बावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे मरवाए जा रहे हैं. मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. मैं किसान का बेटा हूं... इन छापों से घबराने वाला नहीं हूं. मैं किसानों के साथ हूं.
भारत की आजादी के बाद कई ब्रांड बनाए गए लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं, बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमूल ब्रांड के मालिकाना हक वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह पर लोगों को बधाई दी. : प्रधानमंत्री मोदी ने आणंद मिल्क यूनियन लिमिटेड के लोकप्रिय संक्षिप्त नाम के संदर्भ में कहा कि भारत की आजादी के बाद कई ब्रांड बनाए गए लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं है.
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने सातवां समन किया जारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने सातवां समन जारी किया है. उन्हें 26 फरवरी को पेश होने को कहा गया है.
किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 30 स्थानों पर सीबीआई छापेमारी
किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 30 स्थानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किरू जलविद्युत परियोजना अनुबंध देने से जुड़े कथित भ्रष्टाचार की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसर में भी छापेमारी की जा रही है.
नेवी के लिए 19000 करोड़ रुपये के ब्रह्मोस मिसाइल सौदे को मिली मंजूरी
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने नेवी के लिए 19000 करोड़ रुपये के ब्रह्मोस मिसाइल सौदे को मंजूरी दी है.
जिसने भी कानून को हाथ में लिया,उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, संदेशखाली घटना पर बोले DGP
पश्चिम बंगाल की संदेशखाली घटना पर पश्चिम बंगाल DGP राजीव कुमार की ओर से कहा गया है कि जिसने भी कानून को अपने हाथ में लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करें.
ग्वालियर में बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर, 16 घायल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र में बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में 16 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीएम मोदी अहमदाबाद में अमूल के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में अमूल के स्वर्ण जयंती समारोह में आज शामिल होने वाले हैं. इसके बाद पीएम मोदी तरभ, नवसारी और काकड़ापार में विभिन्न कार्यक्रमों शिरकत करेंगे.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह विवाद पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह विवाद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई होनी है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. आपको बता दें कि हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि शाही मस्जिद ईदगाह की संपत्ति नहीं है.
अमीन सयानी का अंतिम संस्कार आज
जाने माने रेडियो प्रस्तोता अमीन सयानी का निधन बुधवार को हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा.