भागलपुर पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई की है. पिछले महीने नाथनगर रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर हुई दो युवकों की हत्या मामले का खुलासा किया है. इस हत्याकांड में लिप्त कुख्यात आरोपित मन्नू यादव को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी की निगरानी तथा सिटी डीएसपी के नेतृत्व में बनी छापेमारी टीम ने मन्नु यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं मिशन सुरक्षा के तहत मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते हुए तीन बदमाशों को हथियार व चोरी की गयी बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
नाथनगर रेलवे स्टेशन पर डबल मर्डर की घटना
बता दें कि बीते 24 जनवरी की रात को नाथनगर रेलवे स्टेशन पर मैट्रिक के एक छात्र समेत दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. डबल मर्डर की इस घटना से सनसनी फैल गयी थी. रात करीब पौने दस बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़े ललमटिया थाना क्षेत्र के कुंडी टोला निवासी प्रिंस कुमार और नूरपुर निवासी शेखर कुमार की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. पुलिस ने मौके पर से मृतक के फोन को जब्त किया था और हत्याकांड की जांच में जुटी हुई थी. प्लेटफॉर्म पर रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश बरामद की गयी थी. जिसके पीठ की तरफ गोली मारी गयी थी. जबकि एक युवक गंभीर हालत में जख्मी हो गया था और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया था.
हथियार के साथ धराया कुख्यात
वहीं इस डबल मर्डर केस में पुलिस को सफलता हाथ लगी और छापेमारी दल ने कुख्यात मन्नु यादव को गिरफ्तार कर लिया. मन्नु यादव के पास से एक देशी कट्ट, कारतूस और 70 हजार रुपए जब्त किए गए हैं. बता दें कि कुख्यात मन्नु यादव उर्फ मनुआ रघोपुर टीकर, थाना मधुसुदनपुर के स्व अर्जुन यादव का बेटा है. उसके खिलाफ पूर्व में चोरी, रंगदारी, लूट, हत्या आदि के कुल 17 कांड दर्ज हैं.
अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश धराए
वहीं एक अन्य मामले में मिशन सुरक्षा के तहत मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है. बुधवार को भागलपुर पुलिस को सूचना मिली कि हथियार से लैश ये अपराधी किसी अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद सिटी एसपी की निगरानी में सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी और भतोड़िया रोड से तीन बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा गया. इनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गयी. गिरफ्तार अपराधियों में भतोड़िया निवासी शशि कुमार, अविनाश कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं. तीनों लूट व आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में आरोपित रहे हैं.