13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच 23 से, जानें JSCA स्टेडियम में क्या ले जा सकते हैं, क्या नहीं

रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जायेगा. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी.

रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जायेगा. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और लगातार दो मैच जीते. विशाखापत्तनम में भारत ने दूसरा टेस्ट जीता.

इसके बाद राजकोट में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया. अब भारतीय टीम की निगाहें रांची में सीरीज जीतने पर होगी. कुछ सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी है.

Also Read : MS Dhoni की रांची को मिली टेस्ट मैच की मेजबानी, 23 फरवरी से JSCA में होगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट

इंग्लैंड टीम में दो बदलाव

इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किये हैं. स्पिनर रेहान अहमद की जगह मिस्ट्री स्पिनर शोएब बशीर और मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रोबिंसन को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में भी दो विशेषज्ञ स्पिनर्स (हार्टले और बशीर) और दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों (एंडरसन और रोबिंसन) के साथ उतर रहा है.

  • सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
  • सुबह 9:30 बजे से जेएससीए स्टेडियम में खेला जायेगा मैच
  • पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है टीम इंडिया

जेएससीए में भारत का रिकॉर्ड शानदार

जेएससीए स्टेडियम पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत ने यहां अभी तक कोई टेस्ट नहीं हारा है. इस स्टेडियम में भारत ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से एक में उसने जीत दर्ज की है, जबकि दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे मैच में भारत अपनी जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगा.

Also Read : भारत-इंग्लैंड चौथा क्रिकेट टेस्ट: करन ने इंग्लैंड को शर्मसार होने से बचाया

पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद : राठौड़

भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने चौथे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि जब भी हम भारत में खेलते हैं, तो पिच पर सवालिया निशान लगा दिया जाता है. रांची का पिच आम भारतीय विकेट जैसा है, जिसमें दरार हैं. इस विकेट में हमेशा दरार होती है. उन्होंने कहा कि यह टर्न लेगा, लेकिन कितना और कब टर्न मिलेगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन हमारी टीम काफी संतुलित है. विक्रम राठौड़ ने युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का श्रेय देश के मजबूत घरेलू ढांचे को दिया.

मैंने इस तरह की पिच पहले कभी नहीं देखी : स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर कहा : मैंने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी. इसलिए मुझे किसी तरह का अंदाजा नहीं है. मैं इस तरह की पिच के बारे में नहीं जानता, इसलिए अधिक कुछ नहीं कह सकता हूं. मैं नहीं जानता कि यह किस तरह का व्यवहार करेगी. उन्होंने कहा : यह देखने में दिलचस्प लग रही है. ड्रेसिंग रूम से देखने पर इसमें घास नजर आती है, लेकिन जब आप पास जाते हो, तो यह पूरी तरह से भिन्न दिखती है. इसमें कुछ दरारें नजर आती हैं.

Also Read : IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, इसे सपने में भी याद नहीं रखना चाहेंगे अंग्रेज

ये सामान लेकर नहीं जायें

मैच के दौरान स्टेडियम में कुछ वस्तुओं को लेकर नहीं जा सकेंगे. इनमें ज्वलनशील पदार्थ, खाद्य पदार्थ, बोतल, पटाखा, अस्त्र-शस्त्र, ट्रांजिस्टर, आईना, कैमरा, फेंकने वाले सामान, फल, अखबार का बंडल, गुटखा, शराब और खैनी दर्शक अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं.

स्टेडियम के अंदर मिलेंगे खाने के सामान

मैच देखने जानेवाले दर्शक अपने साथ खाने की वस्तुएं लेकर नहीं जा सकेंगे. दर्शकों के लिए स्टेडियम के हर विंग में फूड कोर्ट लगाये जायेंगे, जहां से दर्शक भोजन और पानी खरीद सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें