WBPSC SI Exam Date 2024: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने आज, 22 फरवरी को डब्ल्यूबीपीएससी एसआई भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.
WBPSC SI Exam Date 2024: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने खाद्य और आपूर्ति विभाग, सरकार के तहत अधीनस्थ खाद्य और आपूर्ति सेवा, ग्रेड- III में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. पश्चिम बंगाल, 2022. अधिसूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड 2 मार्च, 2024 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.
Central Bank of India में निकली बंपर नियुक्ति, ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
WBPSC SI Exam Schedule 2024: ऐसे डाउनलोड करें शेड्यूल
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, वेस्ट बंगाल एसआई भर्ती परीक्षा शेड्यूल के लिए प्रदर्शित लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने एक पीडीएफ खुलेगा, यहां आप पूरी डिटेल पढ़ें.
स्टेप 4: इसके बाद इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट ले कर रख लें.
WBPSC SI Exam Schedule 2024: जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड
परीक्षा 16 मार्च और 17 मार्च को तीन शिफ्टों में कोलकाता और बाहरी केंद्रों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.00 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 12.30 बजे से 2.00 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 3.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. WBPSC SI एडमिट कार्ड 2 मार्च 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
नोटिफिकेशन में कही गई ये बात “किसी विशेष स्थान, तिथि और सत्र के लिए चुने गए उम्मीदवार को, किसी भी परिस्थिति में, किसी अन्य स्थान, तिथि और सत्र में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस संबंध में किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.”