लाइव अपडेट
रांची के मोरहाबादी मैदान में 25 फरवरी को होगी हुंकार महारैली, तैयारी पूरी
रांची: टोटेमिक कुड़मी/कुरमी (महतो) समाज के मुख्य संयोजक शीतल ओहदार ने पत्रकारों से कहा कि 25 फरवरी को रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में कुड़मी/कुरमी हुंकार महारैली का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह महारैली झारखंड प्रदेश के सभी कुड़मी/कुरमी नामधारी संगठनों के आह्वान पर टोटेमिक कुड़मी/ कुरमी जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करने और कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर बुलायी गयी है. कुरमी/ कुड़मी समाज 74 वर्षों से अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित है. बड़ी साजिश के तहत आदिवासियत की पहचान को छीन लिया गया है और दोयम दर्जे के नागरिक बनाकर रखा गया है. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से रामपोदो महतो, सखीचंद महतो, हेमलाल महतो, कपिल देव महतो, ओमप्रकाश महतो, सोनालाल महतो, दीपक चौधरी, रतन महतो, संदीप महतो आदि उपस्थित थे.
रांची की जुमार नदी पर 7.5 करोड़ की लागत से बनेगा शवदाह गृह, सांसद संजय सेठ ने किया स्थल निरीक्षण
रांची: जुमार नदी पर बनने वाले रांची के सबसे बड़े शवदाह गृह को लेकर सांसद संजय सेठ ने स्थल और शमशान घाट का निरीक्षण किया. सांसद संजय सेठ की पहल पर जुमार नदी के श्मशान घाट पर 7.5 करोड़ रुपए की लागत से रांची के सबसे बड़े शवदाह गृह का निर्माण होना है, जहां विद्युत चलित शवदाह की व्यवस्था भी होगी और चूल्हा भी रहेगा.
झारखंड कैबिनेट में 29 प्रस्तावों को मंजूरी
रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक सीएम चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई. इसमें 29 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी.
कोडरमा में पांच साल की बच्ची से नाबालिग ने किया दुष्कर्म, पकड़ाया
मरकच्चो, कोडरमा: कोडरमा के मरकच्चो थाना क्षेत्र के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ है. आरोपी भी नाबालिग (14 वर्ष) है. उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. मरकच्चो थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है. पिता के अनुसार वह ईंट भट्टे में काम करने चला गया था. उसकी पत्नी व मासूम बिटिया घर पर थी. शाम में घरेलू काम से उसकी मां आसपास गयी थी. इसी दौरान गांव के लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया. थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की.
झारखंड राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष बनाए गए रिटायर्ड आईएएस अमरेंद्र प्रताप सिंह, हरीश्वर दयाल बने सदस्य
रांची: रिटायर्ड आईएएस अमरेंद्र प्रताप सिंह को झारखंड राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. संत जेवियर कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर हरीश्वर दयाल सदस्य बनाए गए हैं.
सीएम चंपाई सोरेन ने पत्रकार नारायण चंद्र मंडल की पुस्तक रक्तरंजित राजनीति का किया विमोचन
रांची: सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड आंदोलन पर आधारित पुस्तक रक्तरंजित राजनीति का विमोचन किया. पत्रकार व झारखंड आंदोलनकारी नारायण चंद्र मंडल की पुस्तक का विमोचन शुक्रवार को विधानसभा परिसर में किया गया. इस दौरान सीएम ने पुस्तक की भूमिका पढ़ते हुए कहा कि अलग राज्य के संघर्ष में शहीद हुए वीर योद्धाओं के जीवन के बारे में अहम जानकारी दी गयी है. सीएम ने पुस्तक के लेखक नारायण चंद्र मंडल को इतिहास की जानकारी नई पीढ़ी को देने के लिए बधाई दी. इस अवसर पर सत्ता दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, खोरठा गीतकार विनय तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमित महतो व दिलीप मंडल मौजूद थे.
पलामू से नबीनगर जा रही स्कूल बस पलटी, 18 बच्चे घायल
हुसैनाबाद: झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद से बिहार के नबीनगर स्थित डीएवी स्कूल जा रही बस नबीनगर थाना क्षेत्र के काशी तेंदुआ के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में बस में सवार 18 बच्चे घायल हो गए. इलाज के बाद बच्चे घर भेज दिए गए.
पश्चिमी सिंहभूम में लापता युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, शव बरामद
बंदगांव-पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित बंदगांव थाना क्षेत्र में लापता युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद बंदगांव पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, ईडी ने मांगा समय
रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा. इसके बाद ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की. अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी. बजट सत्र में शामिल होने को लेकर पीएमएलए कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गयी है.
लातेहार में 10 लाख के इनामी नक्सली जेजेएमपी जोनल कमांडर और एरिया कमांडर ने किया सरेंडर
लातेहार में जेजेएमपी का जोनल कमांडर दस लाख का इनामी मनोहर परहिया और एरिया कमांडर दीपक कुमार उर्फ कुंदन ने आईजी, सीआरपीएफ के डीईजी पंकज कुमार और एसपी अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. मनोहर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कुल 13 और दीपक के खिलाफ एक मामला दर्ज है.
गिरिडीह में सीएसपी संचालक से लूट मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार
बीते पांच दिन पूर्व गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको रोड़ के गेल ऑफिस के समीप सीएसपी संचालक सचिन कुमार नामक युवक से अज्ञात अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट लिए थे. मामले में पुलिस ने पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किये गए बाइक और एक पिस्टल बरामद किया है, जिससे लूट की घटना को अंजाम देने के वक्त अपराधियों के ने हवाई फायरिंग की थी.
राहुल गांधी को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका, याचिका खारिज, अब चलेगा ट्रायल
झारखंड हाईकोर्ट से राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है. 2018 में अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी मामले में फैसला सुनाते हुए अदालत ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है. राहुल ने एमपी एमएलए कोर्ट के समन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. याचिका खारिज होने के बाद मामले में राहुल गांधी के खिलाफ निचली कोर्ट में ट्रायल चलेगा.
गिरिडीह पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में एक बार फिर से गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया में छापामारी कर सात ऐसे शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो गूगल के सर्च इंजन पर फर्जी कुरियर कंपनी का नंबर डाल कर लोगों को चूना लगाते थे, इसके अलावे लोगों को अश्लील वीडियो कॉल कर रिकॉर्डिंग करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल कर ठगी करते थे.
नींबू पहाड़ मामले में हाईकोर्ट ने खारिज की झारखंड सरकार की याचिका
नींबू पहाड़ मामले में राज्य सरकार की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. नींबू पहाड़ पर सीबीआई जांच पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को हाईकोर्ट ने हटा दिया है. मामले में हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने आज फैसला सुनाया. राज्य सरकार ने क्रिमिनल रिट याचिका दायर कर नींबू पहाड़ अवैध खनन को लेकर सीबीआई की प्राथमिकी को चुनौती दी थी.
नींबू पहाड़ मामले में हाईकोर्ट ने खारिज की झारखंड सरकार की याचिका
नींबू पहाड़ मामले में राज्य सरकार की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. नींबू पहाड़ पर सीबीआई जांच पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को हाईकोर्ट ने हटा दिया है. मामले में हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने आज फैसला सुनाया. राज्य सरकार ने क्रिमिनल रिट याचिका दायर कर नींबू पहाड़ अवैध खनन को लेकर सीबीआई की प्राथमिकी को चुनौती दी थी.
अखिल भारतीय किसान सभा आज मनाएगा काला दिवस
रांची. अखिल भारतीय किसान सभा ने हरियाणा पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा खनौरी और शंभू सीमा पर बिना कारण के किसानों पर बल प्रयोग व उन पर हुए उत्पीड़न की निंदा की है. किसान सभा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक व अजय सिंह ने बयान जारी कर कहा कि इस दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से बल्लो गांव के चरणजीत सिंह के बेटे शुभकरण सिंह की मौत हो गयी. इसके अलावा दर्जनों किसानों को चोट आयी है. किसानों पर लाठीचार्ज, प्लास्टिक की गोलियां और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया. इसकी जितनी निंदा की जाये, वह कम है. उन्होंने सभी से शुक्रवार को इस घटना के विरोध में काला दिवस मनाने की अपील करते हुए राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने को कहा. इसके अलावा काला बैज पहनने, विरोध प्रदर्शन करने, धरना देने व जुलूस निकालने को कहा.
धनबाद में हर्ल के सभी गेट को झामुमो ने किया जाम
झामुमो ने अपनी चार सूत्री मांग को लेकर हर्ल के सभी गेट को शुक्रवार सुबह 4 चार बजे से जाम कर दिया है. यह जाम अनिश्चितकालीन के लिए है, बीते 18 माह से वे धरना दे रहे थे.
धनबाद में हर्ल के सभी गेट को झामुमो ने किया जाम
झामुमो ने अपनी चार सूत्री मांग को लेकर हर्ल के सभी गेट को शुक्रवार सुबह 4 चार बजे से जाम कर दिया है. यह जाम अनिश्चितकालीन के लिए है, बीते 18 माह से वे धरना दे रहे थे.
राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के लिए 23 फरवरी तक आवेदन लिये जाएंगे. उल्लेखनीय है कि योजना के तहत 50 वर्ष या इससे अधिक आयु की हर वर्ग की महिलाएं, एससी व एसटी वर्ग के पुरुषों को पेंशन का लाभ देने के उद्देश्य को लेकर जिले की विभिन्न पंचायतों में 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाना था, इसे बढ़ा कर 23 फरवरी कर दिया गया है.
राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के लिए 23 फरवरी तक आवेदन लिये जाएंगे. उल्लेखनीय है कि योजना के तहत 50 वर्ष या इससे अधिक आयु की हर वर्ग की महिलाएं, एससी व एसटी वर्ग के पुरुषों को पेंशन का लाभ देने के उद्देश्य को लेकर जिले की विभिन्न पंचायतों में 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाना था, इसे बढ़ा कर 23 फरवरी कर दिया गया है.