IND vs ENG: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को छोटे स्कोर पर रोकने की कोशिश करेगा. बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. भारत यह मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त का प्रयास करेगा. वैसे में जेएससीए स्टेडियम टीम इंडिया के लिए लकी है और भारत यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है. इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अगर इंग्लैंड इसे जीतने में कामयाब हो जाता है, तो श्रृंखला 2-2 से बराबरी पर आ जाएगी और धर्मशाला में एक रोमांचक मैच होगा जो फाइनल की तरह होगा. भारत इस मुकाबले में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर उतरा है. ऐसे में सारा दारोमदार मोहम्मद सिराज के कंधे पर होगा.
जसप्रीत बुमराह को दिया गया है आराम
जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में 80 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी की है और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कार्य प्रबंधन को लेकर उन्हें बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है. हैदराबाद में शुरुआती टेस्ट में जांघ में चोट लगने के बाद से स्टार बल्लेबाज केएल राहुल बाहर चल रहे हैं. सीरीज में टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने अब तक दो मुकाबलों में अर्द्धशतक जड़ा है. उनसे इस टेस्ट में भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
युवा बल्लेबाजों से उम्मीदें
विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति के कारण भारत को अब तक रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को डेब्यू कैप सौंपने का मौका मिला है. जुरेल ने भी अपने बल्ले से प्रभावित किया है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी देखने लायक होगी. इस युवा खिलाड़ी ने अब तक दो दोहरा शतक जड़ दिया है. रांची में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. कप्तान रोहित शर्मा इस मैदान पर दोहरा शतक जड़ चुके हैं, वह इसे फिर दुहराना चाहेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.