तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) पर हैं. गुरुवार (22 फरवरी) को सीवान में जनसभा हुई . अब उनकी जनसभा में तेजस्वी के साथ मंच पर शार्प शूटर मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बंटी शहाबुद्दीन का कथित सहयोगी रहा है. तस्वीर वायरल होने के साथ ही बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. सूत्रों का कहना है कि बंटी हत्या समेत कई मामलों का आरोपी है. वह कई बार जेल भी जा चुका है. वायरल हो रही तस्वीर पर बीजेपी तेजस्वी को कठघरे में खड़ा कर दिया है. वहीं इस पर अब आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है.
अपराधियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं तेजस्वी- बीजेपी
बीजेपी नेता निखिल आनंद ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “राजद का दृष्टिकोण और मूल तत्व अब भी वही है. राजद खुद को लुम्पेन, आपराधिक और विकास विरोधी बुरे तत्वों से कभी भी अलग नहीं कर सकता है. तेजस्वी शार्प शूटर के साथ राज्य का दौरा कर रहे हैं और अपराधियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं. बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था में राजद का योगदान है.”
मंच पर कोई कैसे पहुंच रहा है यह काम प्रशासन का है- आरजेडी
इधर, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव की रैली में कौन अपराधी है व कौन क्या है भीड़ में समझ पाना पार्टी के नेताओं के लिए संभव नहीं है.रैली में कौन और कैसे घुस रहा है यह देखना तो प्रशासन काम है.आखिर प्रशासन वहां पर क्या कर रहा है? असामाजिक तत्व कैसे मेरे नेता के करीब पहुंच रहे हैं प्रशासन को इसपर जवाब देना चाहिए