22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk ला रहे GMail का विकल्प XMail

Elon Musk XMail - An Alternative to Gmail : एलन मस्क का नया प्रोजेक्ट एक्समेल एक डिजिटल मेल सुविधा है. यह एक तरह से गूगल के जीमेल का विकल्प होगा.

XMail – Elon Musk Creating Gmail Alternative : दुनिया के सबसे अमीर औरव चर्चित व्यक्तियों में से एक, एलन मस्क जल्द ही गूगल की ई-मेल सर्विस जीमेल (Gmail) की तरह एक नया प्लैटफॉर्म एक्समेल (XMail) लॉन्च करने जा रहे हैं. एलन मस्क का नया प्रोजेक्ट XMail एक डिजिटल मेल सुविधा है. यह एक तरह से गूगल के Gmail का विकल्प (Alternative) होगा. एलन ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि आने वाले दिनों में XMail लॉन्च होने जा रहा है. इसके जरिये यूजर्स फ्री में ई-मेल भेज सकेंगे. इसके साथ ही, मीडिया फाइल औरव अन्य चीजें भी शेयर की जा सकेंगी. X को डेटिंग ऐप बनाएंगे Elon Musk, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर आयेंगे डिजिटल बैंक वाले भी फीचर्स

Elon Musk XMail – An Alternative to Gmail

एलन मस्क ने एक्स (ट्विटर) में एक यूजर को दिये जवाब में इसकी संभावना जतायी है. एलन मस्क ने संकेत दिया कि एक्समेल (XMail) पर काम चल रहा है और यह Google के Gmail को टक्कर दे सकता है. दरअसल, हुआ यह कि एक एक्स यूजर ने मस्क से नये ई-मेल प्लैटफॉर्म की संभावना के बारे में पूछा कि ‘हम कब XMail बना रहे हैं?’ इस पर एलन मस्क ने रिप्लाई दिया और लिखा कि यह (XMail) आ रहा है. 10 लाख लोगों को पृथ्वी के बाहर इस ग्रह पर भेजेंगे एलन मस्क, तैयार किया ब्लूप्रिंट

XMail बनेगा GMail का विकल्प?

एलन मस्क के साथ पिछली घटनाओं को देखते हुए इस बात पर विश्वास किया जा सकता है कि वह सच में जीमेल का विकल्प लेकर आ रहे हैं. मस्क पहले भी चुपचाप किये गए रिप्लाई के माध्यम से कई बड़ी चीजों का पूर्व संकेत देते रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क पहले भी एक्स को ट्विटर यानी X को एक Everything App बनाने का प्लान जाहिर कर चुके हैं. एक्स की नयी सीईओ लिंडा याकारिनो भी इस बात पर अपनी मुहर लगा चुकी हैं. ऐसे में अब टेक जगत में नयी अटकलों और संभावनाओं को जगह मिल गई है कि एलन मस्क एक्समेल के रूप में Gmail का विकल्प तैयार कर रहे हैं.

Gmail ने दिया Elon Musk को जवाब

सोशल मीडिया पर अपने संभावित प्रतिद्वंद्वी की चर्चा को देखते हुए गूगल के जीमेल (Google Gmail) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और इशारों ही इशारों में Elon Musk को जवाब दिया. Gmail ने एलन मस्क के ही एक्स प्लैटफॉर्म पर लिखा- ‘Gmail is here to stay’ (जीमेल यहीं टिक कर रहने वाला है).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें