22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : पीएम मोदी एक और दो मार्च को भी आ सकते हैं बंगाल, कृष्णानगर और आरामबाग में सभा करने की संभावना

बीजेपी के राज्य अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पहले कहा था कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री 6 मार्च को बारासात में बैठक करेंगे. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, मोदी इससे पहले दो बार और बंगाल का दौरा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के शुरू होते ही बंगाल से लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. वह बारसात से पहले कृष्णानगर और आरामबाग में सभा करने के साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. दिल्ली बीजेपी सूत्रों के मुताबिक,पीएम मोदी 1 मार्च को आरामबाग आ रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पहले ही दिल्ली से जानकारी दी थी कि सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को बारासात के कछारी मैदान में सभा करेंगे. लेकिन बीजेपी सूत्रों के मुताबिक उस महिला सम्मेलन से पहले मोदी दो बार और बंगाल का दौरा कर सकते हैं.

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा मार्च में ही होने की संभावना

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा मार्च में ही होने की संभावना है.बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पिछली लोकसभा में आरामबाग में बीजेपी मामूली अंतर से हारी थी. लोकसभा चुकाव हारने के बावजूद भाजपा का आरामबाग में मजबूत आधार है. इसकी झलक 2021 के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिली. आरामबाग, खानकुल, गोघाट, पुरशुरा, आरामबाग लोकसभा की सात सीटों में से बीजेपी ने चार सीटों पर जीत हासिल की. शेष तीन विधानसभाओं हरिपाल, तारकेश्वर और चंद्रकोना में तृणमूल ने जीत हासिल की. विधानसभा के नजरिए से देखा जाए तो आरामबाग लोकसभा में वोटों की संख्या में बीजेपी आगे है.

आधार कार्ड को निष्क्रिय करना राजनीतिक खेल : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने भी आरामबाग में की थी एक प्रशासनिक बैठक

कुछ दिन पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरामबाग में एक प्रशासनिक बैठक की थी. शुरुआत में यह बैठक हुगली जिले के पांडुआ या बालागढ़ में होनी थी. बाद में जगह बदल दी गई थी. राजनीतिक हलके में कई लोगों के मुताबिक, ममता ने कमजोर आरामबाग को मजबूत’ करने के लिए वहां प्रशासनिक बैठक की थी.

पीएम मोदी का बंगाल में ये होंगे कार्यक्रम

एक अन्य सूत्र के मुताबिक 1 मार्च के बाद मोदी 2 मार्च को बंगाल में रहेंगे. प्रधानमंत्री उस दिन कृष्णानगर में जनसभा कर सकते हैं. ऐसे में वह 1 तारीख को दिल्ली लौटेंगे और 2 तारीख को वापस आएंगे या 1 तारीख को यहीं रुकेंगे, यह अभी तय नहीं है. 6 तारीख को फिर मोदी बारासात आएंगे. यह स्पष्ट है कि भाजपा प्रधान मंत्री जैसे भारी प्रचारकों को लाकर 2024 के चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है.

Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जयपुर में जारी है रोड शो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें