11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: ‘लगन लखवानु’ में राधिका ने पहना जरी वाला लहंगा, सिंपल लुक में परी जैसी दिखीं

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, ऐसे में देखिए राधिका मर्चेंट को प्री वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें.

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे और 19 जनवरी 2023 की इनकी सगाई हुई थी, तब से ही लोगों को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था और अब आखिरकार वो शुभ घड़ी आ चुकी है. इन दोनों की शादी में देश विदेश के बड़े दिग्गज शामिल होंगे. ऐसे राधिका की कुछ तस्वीरें अब सामने आने लगी हैं जिनमें वो किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

राधिका ने पहना सोने की जरी वाला लहंगा

इस तस्वीर में राधिका ने अपनी ”लगन लखवानु” सेरेमनी की रस्म के लिए डिजाइनर अनामिका खन्ना का डिजाइन किया हुआ पेस्टल लहंगा पहना है. राधिका ने अपने लुक को डायमंड की ज्वैलरी के साथ पूरा किया जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे थे. राधिका के लहंगे की खासियत ये है कि इसमें सोने से फ्लोरल एंब्रॉडरी की गई है, लहंगे के साथ राधिका ने उसका मैचिंग ब्लाउज और बॉर्डर वर्क वाला दुपट्टा पहना था, राधिका के इस लुक को लोगों ने खूब सराहा और कई लोगों ने जमकर इनकी तारीफ की.

Qwerryty14
Anant ambani-radhika merchant wedding: ‘लगन लखवानु’ में राधिका ने पहना जरी वाला लहंगा, सिंपल लुक में परी जैसी दिखीं 5

इतने लोगों ने मिलकर किया राधिका के लुक को पूरा

राधिका मर्चेंट के ”लगन लखवानु” के रस्म के लिए उनका खास लहंगा अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था, उनके बालों के लिए उन्होंने मशहूर हेयर आर्टिस्ट संगीता को हायर किया था और उनका क्लासी मेक अप लुक लवलीन मेकअप आर्टिस्ट ने किया था. इतने लोगों ने मिलकर राधिका मर्चेंट के लुक को क्रिएट किया था और वो सच में किसी परी से कम नहीं लग रही थी.

Qwerryty14455 1
Anant ambani-radhika merchant wedding: ‘लगन लखवानु’ में राधिका ने पहना जरी वाला लहंगा, सिंपल लुक में परी जैसी दिखीं 6
Anant Ambani wedding guestlist : मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्‌स भी शामिल होंगे अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की शादी में: Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: ‘लगन लखवानु’ में राधिका ने पहना जरी वाला लहंगा, सिंपल लुक में परी जैसी दिखीं

राधिका मर्चेंट ने चुना सिंपल मेकअप लुक

राधिका मर्चेंट ने अपने लगन लखवानु के रस्म के लिए एक काफी सॉफ्ट मेक अप लुक चुना था. मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचंदानी ने बेहतरीन कंटूरिंग के साथ पिंक ब्लश, हैवी मस्कारा और पिंक न्यूड लिप्स के साथ राधिका के मेक अप लुक को काफी खूबसूरत बनाया था. ये लुक राधिका को काफी नेचुरल दिखा रहा था.

Qwerryty144
Anant ambani-radhika merchant wedding: ‘लगन लखवानु’ में राधिका ने पहना जरी वाला लहंगा, सिंपल लुक में परी जैसी दिखीं 7

सॉफ्ट कर्ल्स ने लगाया राधिका के लुक पर चार चांद

राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग सेरेमनी के दौरान काफी सॉफ्ट कर्ल्स करवाया था. हेयर स्टाइलिस्ट संगीता हेगड़े ने राधिका के लुक को काफी नेचुरल रखते हुए उन्हें एक सॉफ्ट कर्ल लुक दिया था जिसमें उनके बालों के वेव बिलकुल सामान और खूबसूरत लग रहे थे.

Qwerryty1445
Anant ambani-radhika merchant wedding: ‘लगन लखवानु’ में राधिका ने पहना जरी वाला लहंगा, सिंपल लुक में परी जैसी दिखीं 8
Trending Mehndi Designs: अपने वेडिंग सीजन को बनाएं खास, इन यूनिक मेहंदी डिजाइंस के साथ: Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: ‘लगन लखवानु’ में राधिका ने पहना जरी वाला लहंगा, सिंपल लुक में परी जैसी दिखीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें