पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक होटल में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में भाजपा के हावड़ा सदर के किसान मोर्चा के सचिव और श्रमिक नेता सब्यसाची घोष (Sabyasachi Ghosh) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद से ही राज्य में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी राजनीति शुरू हो गई है. सांकराइल थाना पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर धूलागढ़ के एक होटल पर छापेमारी की और 11 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों में होटल के मालिक और आंदुल निवासी सब्यसाची घोष भी शामिल हैं. उन पर आरोप है कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर काफी समय से उस होटल में नाबालिग लड़कियों के जरिये सेक्स रैकेट का काम चल रहा था. पुलिस ने मौके से 2 नाबालिगों और 4 महिलाओं को भी बचाया है.
तृणमूल कांग्रेस ने किया कटाक्ष
इस घटना पर तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई अकेली घटना नहीं है. वहीं, राज्य मंत्री अरूप रॉय ने कहा कि गांजा तस्करी की एक घटना में कुछ दिन पहले सांकराइल से एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से भी बात करेंगे. इस बीच, भाजपा के हावड़ा मुख्यालय के सचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह सब संदेशखाली घटना से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना में सब्यसाची सीधे तौर पर शामिल हैं की नहीं, पुलिस इस बात की निष्पक्ष जांच करे. अगर वे दोषी पाए गए तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा देखा गया है कि पुलिस द्वारा विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अक्सर झूठे मामलों में फंसाया जाता है, जो सही नहीं है. गौरतलब है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आधार कार्ड को निष्क्रिय करना राजनीतिक खेल : ममता बनर्जी