मुजफ्फरपुर के कांटी में बैंक लूट की घटना को अंजाम देने बदमाश पहुंच गए. इस दौरान जब बैंक में ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने विरोध किया तो उसे बदमाशों ने गोली मार दी. घटना कांटी नगर परिषद क्षेत्र के कांटी ओवरब्रिज के नजदीक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है. विरोध करने पर अपराधियों ने गार्ड को कई गोली मारी है जिससे गार्ड की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है.
कांटी में बैंक लूटने पहुंचे बदमाश, गार्ड से हुई नोकझोंक
जानकारी के अनुसार, कांटी ओवरब्रिज के पास स्थित पीएनबी की शाखा में शुक्रवार को दिनदहाड़े ही अपराधी पहुंच गए. लूटपाट के लिए ये अपराधी बैंक पहुंचे थे. ये बदमाश अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से चेहरे पर मास्क लगाकर आए थे. बैंक गेट पर तैनात गार्ड ने बदमाशों को मास्क हटाने के लिए कहा. इसपर बदमाश व गार्ड के बीच कहासुनी हो गयी. इस विवाद के बीच में ही बदमाश ने गार्ड को गोली मार दी. गार्ड का हथियार भी बदमाशों ने छीन लिया और अपने साथ लेकर भाग गए.
गार्ड को गोली मारी, हथियार लेकर भागे बदमाश
वहीं गोली लगने के बाद गार्ड जख्मी हो गया और आनन-फानन में उसे लेकर लोग अस्पताल पहुंचे. जहां गार्ड का इलाज चल रहा है. जिस जगह पर बैंक का यह ब्रांच है वो काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है और चौराहा काफी व्यस्त रहता है. उसके बाद बेखौफ होकर बदमाश जिस तरह लूट के लिए पहुंचे और गार्ड को गोली मारकर भागे हैं उससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैला है.
आइजी शिवदीप लांडे पूछताछ के लिए पहुंचे
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं जख्मी गार्ड का हाल जानने पुलिस बल के साथ खुद आइजी शिवदीप लांडे अस्पताल पहुंचे. गार्ड से पूछताछ भी की जा रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके. वहीं लूट को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.