Share Market Closing: बढ़त के साथ जोश में खुले भारतीय शेयर बाजार में पूरे दिन उठा पटक का माहौल बना रहा. हालांकि, बाजार बंद होने तक मार्केट के दोनों प्रमुख इंडेक्स ने अपनी बढ़त खो दी. सेंसेक्स 0.021 प्रतिशत यानी 15.45 अंकों गिरकर 73,142.80 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.021 प्रतिशत यानी 4.75 अंक की मामूली गिरावट के साथ 22,212.70 पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व, विप्रो, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, एचसीएल टेक्नोलॉजी, मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए. सेंसेक्स पर तीस कंपनियों में से 12 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि, 18 कंपनियां लाल के निशान के साथ बंदज हुई. इस बीच, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने गार्डेन रीच पर 5.4 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.
Read Also: Sadhav Shipping Ltd IPO के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें प्राइस बैंड, GMP और डिटेल
सेक्टरों का क्या रहा हाल
बाजार में पूरे दिन दवाब का महौल रहा. आईटी और बैंकिंग के शेयर सबसे ज्यादा टूटे. सरकारी बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली भी देखने को मिली. निफ्टी पर फॉर्मा, मीडिया, रियलिटी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान के साथ बंद हुए. सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक में देखने को मिली. स्मॉल कैप और मिड कैप में मिला जुला असर देखने को मिला. निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और LTIM टॉप गेनर्स में शामिल हुई. जबकि, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, मारुति, एशियन पेंट्स और ओएनजीसी के शेयर टॉप लूजर्स में शामिल हुए.
क्या था सुबह का हाल
घरेलू सूचकांकों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई देखने को मिली. प्रीओपनिंग में सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़ दिखा था. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 99.44 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 73,257.68 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 18.30 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 22,235.75 अंक पर रहा. सेंसेक्स में सूचीबद्ध 18 कंपनियों के शेयर और निफ्टी में सूचीबद्ध 32 कंपनियों के शेयरों में तेजी थी. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,410.05 करोड़ रुपये के शेयर की शुद्ध बिक्री की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.