रांची: पार्ट टाइम जॉब और निवेश के नाम पर अधिक मुनाफा देने के बहाने 28,94,505 रुपये साइबर फ्रॉड करने के केस में साइबर थाना की पुलिस ने संजीव कुमार को पटना से गिरफ्तार किया है. वह पटना जिले के कंकरबाग का रहने वाला है. गिरफ्तार कर रांची लाये जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. साइबर थाना की पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल, दो सिम, एक चेकबुक, तीन एटीएम कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है. साइबर थाना प्रभारी नेहा बाला के अनुसार इस केस में पूर्व में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है.
सेल कंपनी बनाकर कर रहे थे ठगी :
केस के अनुसंधान में यह जानकारी मिली है कि साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए सेल कंपनी बना रखी थी. इसका नाम शिवांस इंजीनियर्स रखा गया था. कंपनी के आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में 17 दिसंबर 2022 से लेकर 15 जनवरी 2023 तक कुल 45,04,729 रुपये साइबर फ्रॉड के पैसे जमा हुए थे. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल के जरिये जानकारी मिली है कि संबंधित खाते में कर्नाटक, केरल, गुजरात, हरियाणा और तेलंगाना आदि से कुल नौ शिकायतें मिली हैं.
इसके अलावा भी साइबर अपराधियों ने अन्य कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खुलवाये थे. इसमें एक कंपनी का नाम एडर्म हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड है. इस कंपनी का दो अलग-अलग बैंक में एक-एक खाता है. शिवांस इंजीनियर्स का संचालक संजीव कुमार ही है. संजीव कुमार कॉमर्स में स्नातक है और उसने साइबर अपराधियों का पैसा खाते में लाने के लिए ही शेल कंपनी बनायी थी.