‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. इस दौरान उन्होंने पिछली कांगेस सरकार पर जमकर हमला किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार गरीबों का भला नहीं चाहती थी. हमें गरीबों को घर देने से रोका गया.
‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी’
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को दो साल से बकाया बोनस प्रदेश की सरकार ने दिया है. पिछली सरकार हमें गरीबों के काम नहीं करने देना चाहती थी. वह गरीबों के घर बनाने से रोक रही थी. हम ‘हर घर जल’ योजना को तेजी से आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी जो की गई है उसकी जांच के आदेश भी दिए गए हैं. गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. मैं छत्तीसगढ़ की महिलाओं को ‘महतारी वंदना’ योजना के लिए बधाई देना चाहता हूं. आगे उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी’.
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों, युवाओं, महिलाओं के सशक्तिकरण से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सकता है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने सिर्फ सरकार बनाने पर ध्यान दिया, लेकिन देश का भविष्य बनाना भूल गई.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ‘परिवारवाद’, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे नहीं सोच सकती.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए घरों का निर्माण ठप कर दिया था, लेकिन नयी बीजेपी सरकार ने आवास निर्माण को तेज किया.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, तब छत्तीसगढ़ विकास की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम देश के हर अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाना चाहते हैं.