jee mains 2024: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रैल सेशन की आवेदन प्रक्रिया में फीस पेमेंट में आ रही परेशानी को एनटीए ने सुधार दिया है. जेईई-मेन दूसरे सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसमें अभी तक 1 लाख 50 हजार नए यूनीक कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं और अंतिम तिथि 2 मार्च तक है.उल्लेखनीय है कि जनवरी सेशन के लिए 12 लाख 31 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, अब दोनों सेशन मिलाकर यूनीक कैंडिडेट की संख्या 14 लाख के करीब होने की संभावना है. ऐसे में इस वर्ष जेईई-मेन में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या गत 5 वर्षों के मुकाबले सर्वाधिक होगी.
आवेदन प्रक्रिया
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि इस वर्ष चल रही आवेदन प्रक्रिया के आवेदन शुल्क जमा करवाने में स्टूडेंट्स को समस्या आ रही थी. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में केवल जनवरी सेशन के लिए ही आवेदन किया था और उसी के अनुरूप आवेदन शुल्क जमा करवाया था. ये स्टूडेंट्स दूसरे सेशन के लिए आवेदन करना चाह रहे थे तो उन्हें आवेदन के दौरान परीक्षा शुल्क जमा करने का विकल्प ही नहीं मिल पा रहा था और स्वतः ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण दिखाकर दोनों सेशन के लिए आवेदन का कर्न्फेमेशन दिया जा रहा था, जबकि परीक्षा शुल्क में केवल एक सेशन का ही परीक्षा शुल्क दिखाई दे रहा था. ऐसे में स्टूडेंट्स दूसरे सेशन के आवेदन शुल्क को जमा कर पा रहे थे, और ना ही दूसरे आवेदन नए कैंडिडेट की तरह भर पा रहे थे. अब इस तकनीकी समस्या का समाधान करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इन स्टूडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क भुगतान करने का विकल्प दे दिया है.अब स्टूडेंट्स दूसरे सेशन के लिए आवेदन शुल्क का अलग भुगतान कर पा रहे हैं. इस सुधार के बाद हजारों स्टूडेंट्स को राहत मिली है.
यूनिक आवेदन
ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में जेईई-मेन जनवरी के लिए आवेदन किया हुआ है,उन्हें पुराने आवेदन क्रमांक एवं पासवर्ड सहित लॉगइन कर आवेदन करना चाहिए. जनवरी परीक्षा देने के उपरान्त अपने पुराने आवेदन क्रमांक एवं पासवर्ड से ही आवेदन करना होता है. यदि एक विद्यार्थी जनवरी व अप्रैल दोनों सेशन के लिए अलग-अलग आवेदन क्रमांक से आवेदन करता है तो उसके दोनों ही आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं.
Read also: Exam Tips: बोर्ड परीक्षा के दौरान करें इन 8 टिप्स को फॉलो, बढ़ेगा कंसंट्रेशन
Read also: GATE 2024: आज तक दर्ज कर सकते हैं गेट आंसर की पर आपत्ति, 16 मार्च को जारी होगा रिजल्ट