15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fashion Tips: अगर आप भी हैं Apple Body Shape वाली, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स

Apple Body Shape Styling Tips: आइए जानते हैं एप्पल बॉडी शेप के बारे में और इस बॉडी शेप की सुंदरता को निखारने के लिए कैसे आउटफिट पहने जा सकते है.

Apple Body Shape Styling Tips: क्या आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा, निचले हिस्से से ज्यादा बड़ा है, और आपको ये लगता है कि शेप में न होने के कारण कोई भी आउटफिट आप पर अच्छा ही नहीं लगता तो घबराये नहीं, इसमें आपके शरीर का कोई दोष नहीं है. यह एक ऐसा बॉडी शेप है जिसे ”एप्पल बॉडी शेप” के नाम से जाना जाता है. ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो एप्पल बॉडी शेप होने के कारण आउटफिट पसंद करने में बहुत समय लगा देती हैं फिर भी उन्हें मन चाहा लुक नहीं मिल पाता. आइए जानते हैं इस बॉडी शेप के बारे में और इस बॉडी शेप की सुंदरता को निखारने के लिए कैसे आउटफिट पहने जा सकते है.

क्या है एप्पल बॉडी शेप

इस तरह के बॉडी शेप में शरीर का ऊपरी हिस्सा भारी होता है. एप्पल बॉडी शेप में कंधे, कमर और बस्ट का साइज मोटा और कमर से नीचे का हिस्सा पतला होता है. कई लोग एप्पल बॉडी शेप और पियर बॉडी शेप में कन्फ्यूज हो जाते हैं, और आउटफिट चुनने में गलती कर देते हैं. हालांकि एप्पल बॉडी शेप में शरीर का ऊपरी हिस्सा और पियर बॉडी शेप में निचला हिस्सा भारी होता है. इस तरह के बॉडी शेप में हाथ, पैर, हिप और थाइ का साइज पतला होने के कारण, शरीर से चिपकने वाले आउटफिट अच्छे नहीं लगते. ऐसे में अगर आप का भी शरीर एप्पल बॉडी शेप का है तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स.

कपड़े का सही फैब्रिक चुनें

ऐसे कपड़े जो शरीर से चिपकने वाले हो उनसे बचें, खासकर कि ऐसे कपड़े जो मिडिल हिस्से पर फोकस बनाते हो. ऐसे फेब्रिक के कपड़े पहने जो पेट वाले हिस्से को ढकने में मदद करते हो, जैसे बुनें हुए टॉप और ड्रेस.

Mehandiiii12344345234533564
Fashion tips: अगर आप भी हैं apple body shape वाली, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स 6

पैरों को आकर्षक दिखाने वाले पैंट चूने

एप्पल बॉडी शेप में निचला हिस्सा पतला होने के कारण स्किनी जींस, लेगिंग्स, टाइट पैंट पहनने से आपके पैर बहुत पतले दिख सकते है. बूट कट, फ्लेयर्ड पैंट और वाइड लेग्स जींस जैसे ढीले पैंट पहनने से शरीर को एक बैलेंस्ड लुक मिल सकता है.

Celebrity Wedding Looks: विराट-अनुष्का से लेकर रकुल-जैकी तक, इन सेलिब्रिटीज ने पेस्टल शेड्स को किया अपने वेडिंग लुक में शामिल: Fashion Tips: अगर आप भी हैं Apple Body Shape वाली, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स
Mehandiiii123443452345
Fashion tips: अगर आप भी हैं apple body shape वाली, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स 7

मिडिल हिस्से से हटाएं ध्यान

एप्पल बॉडी शेप में शरीर का मिडिल हिस्सा मोटा होने के कारण कमर से चिपके हुए कपड़े अच्छे नहीं लगते. इस प्रकार के बॉडी शेप पर ऐसे आउटफिट पहनें जो मिडिल हिस्से से ध्यान हटाएं. ऐसे में ए-लाइन ड्रेसेस का चुनाव करें.

Mehandiiii1234434523453356 1
Fashion tips: अगर आप भी हैं apple body shape वाली, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स 8

पैरों को करें फ्लॉन्ट

इस तरह के बॉडी शेप में पैर पतले होने के कारण हाई वेस्ट शॉर्ट्स बेहद सुंदर लग सकते है. शार्ट्स के साथ पतला बेल्ट लगाने से आपकी कमर पतली और मिडिल हिस्सा अट्रैक्टिव दिख सकता है.

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: “लगन लखवानु” से हुई अनंत-राधिका के शादी के रस्मों की शुरुआत, जानें क्या है ये खास परंपरा: Fashion Tips: अगर आप भी हैं Apple Body Shape वाली, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स
Mehandiiii1234434523453
Fashion tips: अगर आप भी हैं apple body shape वाली, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स 9

चुनें सही किस्म के जुते

ऊपरी और निचले हिस्से पर बैलेंस बनाये रखने के लिए ऐसे जुते पहनना जरूरी है जो आपको पैरो को लंबा दिखाएं, जैसे प्लेटफॉर्म शूज, वेजेस, काफ-लेंथ सेंडिल, क्लाग्स आदि. इन्पुट- तानिया डे.

Mehandiiii1234434523453356
Fashion tips: अगर आप भी हैं apple body shape वाली, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स 10
Trending Mehndi Designs: शादी सीजन में अपने लुक पर लगाना चाहती हैं चार चांद, तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनीक मेहंदी डिजाइन: Fashion Tips: अगर आप भी हैं Apple Body Shape वाली, तो ये हैं आप के लिए कुछ बेहतरीन स्टाइलिंग टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें