बीरभूम (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना क्षेत्र के खरासीनपुर के समीप से अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव (Crime In West Bengal) मिला है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया. इसके खिलाफ टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के कार्यकर्ताओं ने एनएच जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इधर, जांच-पड़ताल के बाद स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने गला दबाकर हत्या की आशंका जतायी है.
घर से बुलाकर महिला की हत्या करने का आरोप
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि इस घटना के पीछे विवाह पूर्व संबंध है. आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता ने महिला को घर से बुलाकर उसकी हत्या की है. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घटना के प्रतिवाद में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध कर प्रदर्शन किया. स्थानीय और पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला का नाम कल्याणी धीबर (30 वर्ष) था. वह मल्लारपुर थाने के दक्षिण गांव की रहने वाली थी. कल्याणी का पति गौतम धीबर मानसिक रूप से अस्वस्थ है. वह पिछले 12 वर्षों से घर में नजरबंद है.
पश्चिम बंगाल : कोलकाता व बिहार एसटीएफ ने चलाया संयुक्त अभियान, अवैध हथियार किया बरामद
गला दबाकर हत्या की आशंका
सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान कल्याणी का संबंध इलाके के एक युवक सुकुमार दाई से हो गया. कथित तौर पर कल्याणी शनिवार की रात घर से निकली थी. रविवार सुबह उसका शव गांव से दूर मिला. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, महिला की गला दबाकर हत्या की गयी है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद गांव में सनसनी फैल गयी.
West Bengal: संदेशखाली में नहीं थम रहा बवाल, ग्रामीणों ने TMC नेता को पीटा
बीजेपी नेता को फंसाने का आरोप
तृणमूल का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता ने महिला को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी है. तृणमूल के स्थानीय नेताओं का दावा है कि इसके पीछे बीजेपी के दूसरे नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं. विरोध में तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे से बहिना मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 को अवरुद्ध कर दिया. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता सुकुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि इस घटना को लेकर स्थानीय बीजेपी के नेताओं का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस के लोग जबरन बीजेपी के कार्यकर्ता को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.