Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राजधानी रांची के कांके रोड स्थित आवास में लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का मिलन समारोह हुआ. समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड के चीफ मिनिस्टर ने कहा कि हेमंत सोरेन को केंद्र प्रताड़ित कर रहा है. इसके विरोध में झामुमो का यह मिलन समारोह एक जनआंदोलन है. समारोह में 3000 लोगों ने झामुमो की सदस्यता ली.
JMM मिलन समारोह में 3 हजार युवाओं ने थामा पार्टी का झंडा
रविवार (25 फरवरी) को सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि झामुमो मिलन समारोह (JMM Milan Samaroh) में विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के साथ-साथ अलग-अलग दलों के हजारों लोगों ने पार्टी का दामन थामा. करीब 3 हजार युवाओं, जिनमें महिलाएं भी हैं, ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आस्था जताते हुए झामुमो का झंडा थामा. झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन और झामुमो के रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
Table of Contents
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और विनोद कुमार पांडेय ने किया युवाओं का स्वागत
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो का दामन थामने वाले सभी लोगों को पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया. चंपाई सोरेन ने कहा कि आंदोलनकारियों की बदौलत हमें झारखंड राज्य मिला है. जिस तरीके से हमारे युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काम कर रहे थे, उससे विपक्षी दल के लोग घबरा गए थे. हमारे युवा सीएम ने सुदूर गांवों तक योजना को पहुंचने का काम किया. इसी से केंद्र की भाजपा सरकार बौखला गई. उसने साजिश के तहत झामुमो के लोकप्रिय नेता को जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि आज का यह मिलन समारोह एक जनआंदोलन की शुरुआत है. आने वाले दिनों में यह बड़ा रूप लेगा.
Jharkhand: रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक ने भी किया संबोधित
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे ने भी पार्टी का पट्टा पहनाकर युवाओं का पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नए सदस्यों के साथ भी पार्टी हर स्तर पर केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगी. झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जिस तरीके से हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित कर जेल भेजा है, उसके खिलाफ युवाओं का आक्रोश आप देख रहे हैं. आपलोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है. आने वाले दिनों में यह सिलसिला जारी रहेगा. झारखंड के लोगों को हम पार्टी से जोड़ते रहेंगे और जनता के हित में उनकी आवाज को बुलंद करते रहेंगे.
झामुमो के मिलन समारोह को इन्होंने किया संबोधित
मिलन समारोह में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, केंद्रीय सदस्य सुशीला एक्का, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, रामानंद बेदिया, रामशरण तिर्की, डॉ तालकेश्वर महतो, जिला प्रवक्ता अरविंद सिंह देवल, बबलू राम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
झामुमो की सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोग
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुो) की सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोगों में आदिवासी सेना के अलविन लकड़ा, विकास तिर्की, अमरनाथ लकड़ा, झारखंड पार्टी के अंशु लकड़ा, बच्चन उरांव, योगेश भगत, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के शशि टुटी, रामकुमार नायक, दीपक लकड़ा, आजसू के लक्ष्मी बैठा, अनीता टोप्पो, महताब अंसारी, अबुतालीब अंसारी, मोहसिन अख्तर, फिरोज अंसारी, मुंतजिर खान, निशांत कच्छप, पवन तिग्गा, रश्मि टोप्पो, अर्पण इंदवार, नजरुल हक व अन्य हजारों लोग शामिल थे.
Read Also : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बोले- ऐसा खुशहाल प्रदेश बनायेंगे, जहां कोई भेदभाव नहीं होगा