19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi: यूपी को मिला विश्वस्तरीय गोमती नगर सहित 74 रेलवे स्टेशन का उपहार, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

PM Modi ने यूपी में 74 रेलवे स्टेशन और 267 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का लोकार्पण किया. इसमें वर्ल्ड क्लास गोमती नगर रेलवे स्टेशन (Gomti Nagar Railway Station) भी शामिल है.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से गोमती नगर सहित 74 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्यो के बाद लोकार्पण किया. यूपी में 74 रेलवे स्टेशन के अलावा 267 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का भी पुनर्विकास एवं निर्माण किया गया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रेल की गति तेज़ होगी, तो समय बचेगा. उन्होंने देश भर में 41 हजार करोड़ रुपए की लागत से 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.

बीते 10 वर्षों में हमने नया भारत बनते देखा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि हमारी रेल, छोटे किसानों, छोटे कारीगरों, हमारे विश्वकर्मा साथियों के उत्पादों को बढ़ावा देने वाली है. इसके लिए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना के तहत स्टेशन पर विशेष दुकानें बनाई गई हैं. बीते 10 वर्षों में हमने एक नया भारत बनते देखा है. रेलवे के बदलाव भी दिख रहे हैं. अपने सरकारी आवास से सीएम योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली जुड़े. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में ‘नए भारत’ की ‘प्रगति की रेल’ तेज गति से गतिमान है.

यूपी में इन स्टेशन का हुआ पुनर्विकास
मेरठ नगर जंक्शन, मऊ जंक्शन, मानिकपुर जंक्शन, श्रीकृष्णा नगर, ऊंचाहार जंक्शन, मानकनगर, चुनार जंक्शन, गढ़मुक्तेश्वर, गोंडा जंक्शन, जौनपुर सिटी, ललितपुर जंक्शन, मल्हार, चित्रकूट धाम कर्वी, खुर्जा जंक्शन, लखीमपुर, कानपुर अनवरगंज, भटनी, हैदरगढ़, मैलानी जंक्शन, अकबरपुर जंक्शन, मिर्जापुर, गोविंदपुरी, भरतकुंड, सलेमपुर जंक्शन, महोबा जंक्शन, पीलीभीत जंक्शन, कन्नौज, स्वामी नारायन छपिया, सोनभद्र, लम्भुआ, मड़ियाहूँ, ईदगाह आगरा जं., तुलसीपुर, शिकोहाबाद जं., निहालगढ़, आंवला, आनंद नगर जंक्शन, बाबतपुर, लखनऊ सिटी, बरेली सिटी, पुखरायां, मोहनलालगंज, गोमती नगर, कानपुर पुल बाया, खोरासन रोड, बाँदा, बढ़नी, बालामऊ जंक्शन, शिवपुर, गौरीगंज, सिद्धार्थनगर, व्यासनगर, किनारा, डालीगंज, कप्तानगंज जंक्शन, स्योहारा, बलरामपुर, फिरोजाबाद, उरई, लालगंज, खलीलाबाद, रामघाट हॉल्ट, गुरसहायगंज, गाजीपुर सिटि, फाफामऊ जंक्शन, मुजफ्फर नगर, बेल्थरा रोड, बुलन्दशहर, लोहता, राजा की मंडी, चिलबिला, कुण्डा हरनामगंज, बादशाहपुर, तकिया, मैनपुरी जंक्शन.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
लखनऊ में वर्ल्ड क्लास गोमती नगर स्टेशन के अलावा 13 अंडरपास, दो ओवरब्रिज का भी लोकार्पण किया गया. इस मौके पर मौजूद रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ के लोगों के लिए ये विशेष दिन है. इसके लिए मैं सभी बधाई देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें