लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए धनबाद जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है. उम्रदराज, दिव्यांग, धात्री व गर्भवती महिलाओं के मतदान केंद्रों पर ग्रीन चैनल बनाया जायेगा.
Table of Contents
धनबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की अहम बैठक
आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन ने सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे, आइआइटी आइएसएम, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिम्फर) सहित अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभागार में बैठक की.
उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के साथ एक हाफ मैराथन दौड़ प्रस्तावित है. इसी प्रकार सभी उपक्रम में 2500 से 3000 लोगों को शामिल करते हुए बड़े पैमाने पर स्वीप गतिविधि आयोजित की जायेगी.
लोकसभा चुनाव : निगम क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की होगी सफाई
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान उम्रदराज, दिव्यांग, धात्री व गर्भवती महिलाओं के सुगम व सरल मतदान के लिए हर बूथ पर ग्रीन चैनल बनाया जाएगा.
नगर निगम क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की साफ-सफाई की जाएगी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा. सभी मॉल, मार्केट, सिनेमा हॉल, हाट बाजार तथा महत्वपूर्ण चौक – चौराहों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैनर पोस्टर लगाये जायेंगे.
Also Read : धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 22,40,245 मतदाता चुनेंगे सांसद
बैठक में सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, संतोषी मुर्मू, सदर अस्पताल के नोडल डॉ राजकुमार सिंह, बीसीसीएल के सुरेंद्र भूषण, सेल के वाइके पासवान, उदय कुलकर्णी, इसीआर से आरआर लकड़ा, आइआइटी आइएसएम के शिवजी पांडेय सहित कई अधिकारी मौजूद थे.