Mahashivratri 2024: सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. महाशिवरात्रि का पर्व हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. महाशिवरात्रि का पर्व भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित है. महाशिवरात्रि इस साल 8 मार्च को मनाई जाएगी. महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंग में विराजमान होते हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन की गई शिव उपासना से कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है. महाशिवरात्रि के दिन कुछ चीजें घर ले आने पर हर समस्या का निवारण होता है.
महाशिवरात्रि व्रत के नियम
महाशिवरात्रि के एक दिन पहले, त्रयोदशी तिथि के दिन केवल एक समय ही भोजन ग्रहण करना चाहिए. शिवरात्रि के दिन सुबह नित्य कर्म करने के बाद पूरे दिन व्रत का संकल्प लें. संकल्प के दौरान मन ही मन अपनी प्रतिज्ञा दोहराएं और भगवान शिव से व्रत को निर्विघ्न पूर्ण करने का आशीर्वाद मांगें.
महाशिवरात्रि की रात में क्या करें?
- शिवरात्रि पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.
- शिवरात्रि पर नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं.
- शिवरात्रि पर गरीबों को भोजन कराएं.
- पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व “ॐ नम: शिवाय “मंत्र का जप करें .
- Dwadash Jyotirling: धरती पर कैसे प्रकट हुए ज्योतिर्लिंग? जानें बाबा वैद्यनाथ से लेकर काशी विश्वनाथ तक सभी ज्योतिर्लिंगों की खास बातें
महाशिवरात्रि के दिन घर लाए ये चीजें
पारद शिवलिंग
महाशिवरात्रि के दिन पारद शिवलिंग घर ले आएं, इससे वास्तु दोष, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. शिव पूजा के लिए पारद का शिवलिंग सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.
रुद्राक्ष
रुद्राक्ष को शिव का स्वरूप माना जाता है, जिस घर में रुद्राक्ष होता है वहां भोलेनाथ की कृपा बरसती है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन रुद्राक्ष घर लें आएं. रुद्राक्ष साधक के हर रोग, दोष, दुख दूर करता है.
तांबे का कलश
महाशिवरात्रि के दिन तांबे का कलश खरीदकर घर ले आएं, इससे परिवार में मिठास आती है. महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तांबे के कलश से ही महादेव का जलाभिषेक करना चाहिए.
शिव परिवार की तस्वीर
महाशिवरात्रि के दिन शिव परिवार की तस्वीर घर ले आएं. ध्यान रखें उस तस्वीर में भगवान भोलेनाथ, माता गौरी, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय और उनके सबसे प्रिय गण नंदी और वासुकी हों. धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव के परिवार की घर में उपस्थिति होने से आपके परिवार पर उनकी कृपा बनी रहेगी.
वाहन और चांदी
महाशिवरात्रि को लोग अबूझ मुहूर्त भी मानते हैं. महाशिवरात्रि के दिन वाहन और चांदी खरीदना शुभ माना गया है, इससे घर में खुशहाली आती है.