17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबिल ऑयल नहीं बदलने पर गाड़ी का इंजन फेल! फिर पड़ेंगे लेने के देने!

Car-Bike Tips: अगर आप अपनी कार या बाइक के इंजन ऑयल को रिकमंडेड माइलेज पर बदलने जा रहे हैं, तो आपको इंजन ऑयल की क्वालिटी पर भी ध्यान देना होगा.

Car-Bike Tips: आपके पास कार या मोटरसाइकिल है, तो आप उसके परफॉर्मेंस पर जरूर ध्यान देते होंगे. लेकिन, कार-बाइक में सबसे जरूरी चीज इंजन ऑयल या मोबिल ऑयल होती है. आप इसे रेग्युलर स्पेयर भी कर सकते हैं. इसे बदलवाने के लिए कोई समय नहीं, बल्कि इसका माइलेज निर्धारित होता है. आम तौर पर लोग समय के हिसाब से मोबिल ऑयल चेंज करवाते हैं, जबकि आपकी गाड़ी की बुकलेट में मोबिल ऑयल चेंज कराने के लिए माइलेज बताया गया होता है. कुछ लोग मोबिल ऑयल बदलवाने के लिए दो महीने, छह महीने या भी साल भर तक इंतजार करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. सही माइलेज के बाद अब आपने अपनी कार या बाइक या फिर किसी भी गाड़ी का मोबिल ऑयल नहीं बदलावाया, तो उसके इंजन को फेल या सीज होने का खतरा अधिक रहता है.

Car-Bike Tips: किस ग्रेड को हो इंजन ऑयल

सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आप अपनी कार या बाइक के इंजन ऑयल को रिकमंडेड माइलेज पर बदलने जा रहे हैं, तो आपको इंजन ऑयल की क्वालिटी पर भी ध्यान देना होगा. बाजार में तो कई कंपनियों के मोबिल ऑयल मिलते हैं, लेकिन आपकी कार-बाइक के लिए कौन जरूरी है, उसका ग्रेड चेक करना बेहद आवश्यक है. पेट्रोल, डीजल और सीएनजी कारों के अलावा, स्कूटर और मोटरसाइकिलों के अलग-अलग ग्रेड के मोबिल ऑयल आते हैं. इसके लिए आप अपनी गाड़ी के सर्विस सेंटर या मेंटेनेंस बुकलेट में देख सकते हैं.

Also Read: Half Clutch में गाड़ी चलाने की है आदत, तो पहले जान लें नफा-नुकसान

Car-Bike Tips: कार में कब बदलावाएं इंजन ऑयल

अगर आपके पास कार है, तो उसके इंजन ऑयल को हर 30 दिन में चेक करते रहना चाहिए. इंजन में आपको ऑयल गेज दिखेगा. इसे निकाल कर आप ऑयल का लेवल चेक कर सकते हैं. गेज पर आपको तीन मार्क दिखेंगे. यदि ऑयल दो मार्क तक है तो लेवल सही है. आम तौर पर पेट्रोल कारों के इंजन ऑयल को 5 से 10 हजार किलोमीटर पर बदलवाना होता है. ये इस पर निर्भर करता है कि आपने सामान्य ऑयल या सिंथैटिक ऑयल डलवाया है. यदि सामान्य ऑयल डलवाया है, तो उसकी लाइफ 5 हजार किलोमीटर की होती है.

Also Read: New Scrap Policy: 1 जून से कार हो जाएगी कबाड़! बचाने के क्या हैं उपाय

Car-Bike Tips: बाइक में कब बदलावाएं इंजन ऑयल

वहीं, आपके पास बाइक है और इंजन ऑयल को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं है, तो आम तौर पर इसके इंजन ऑयल को हर 6,000 किलोमीटर चलाने के बाद एक बार जरूर बदल देना चाहिए. हालांकि, शहरों और महानगरों में ट्रैफिक जाम के चलते बाइक उतनी स्मूथ नहीं चलती और बार-बार क्लच पर जोर पड़ता है. ऐसे में शहर में रहने वाले लोगों को प्रत्येक हर 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक का इंजन ऑयल बदलवा लेना चाहिए.

Also Read: दुश्मनों के दांत खट्टे करेगा यह टैंक!

Car-Bike Tips: मोबिल ऑयल नहीं बदलवाने के नुकसान

इंजन या मोबिल ऑयल न केवल इंजन के लिए एक लुब्रिकेंट का काम करता है, बल्कि इसको ठंडा भी रखता है. यदि सही माइलेज पर इंजन ऑयल न बदला गया, तो कार के इंजन को बड़ा नुकसान होता है. ऑयल समय और किलोमीटर के साथ अपनी चिकनाहट छोड़ देता है, जिसके चलते इंजन में घिसाव ज्यादा होने लगता है. इससे सीधे तौर पर पिस्टन, क्रैंक, ऑयल सील, रिंग्स को नुकसान पहुंचाता है. इनके खराब होने पर आपकी गाड़ी में हजारों रुपयों का खर्च आ सकता है. पुराने इंजन ऑयल के साथ कार-बाइक चलाने पर ये आपको माइलेज भी कम देगी और गाड़ी चलाने में एक भारीपन का एहसास होगा. वहीं, नए इंजन ऑयल के साथ आपकी गाड़ी स्मूथ चलेगी और माइलेज भी अच्छा देगी.

Also Read: ‘यहां हीरो नहीं बनने का… हेलमेट पहन ले!’ रोहित शर्मा की फटकार बनी Delhi Police का हथियार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें