WPL 2024 का पांचवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों का यह सीजन का दूसरा मैच है. जहां आरसीबी ने अपने अभियान की शुरुआत यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत के साथ की, वहीं जीजी को अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स दो टीमें थीं जो पिछले साल उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं. दोनों फ्रेंचाइजियों का लक्ष्य इस बार नॉकआउट में जगह बनाना होगा. दूसरे मुकाबले में जहां गुजरात जायंट्स को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी इस जीत की लय कायम रखना चाहेगी. अब देखना ये है कि किस टीम का बल्ला बोलता है और किस टीम की फिरकी रंग लाती है.
स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर ये कहा
हम पहले फील्डिंग करना चाहेंगे. पहले पांच ओवरों में इसमें कुछ न कुछ है और मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में इसे देखना हमेशा अच्छा होता है. पिछला गेम शानदार था, करीबी जीतें हमेशा विशेष होती हैं और वे टीम को आगे ले जाती हैं. हम सर्वश्रेष्ठ ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. पहला गेम निश्चित रूप से महत्वपूर्ण था लेकिन अतीत को भूलकर आगे बढ़ना भी महत्वपूर्ण है. हमने टीम में कोई बदलाव नही की है.
बेथ मूनी ने टॉस हारकर ये कहा
आपको इस तरह की भीड़ को गले लगाने की कोशिश करनी होगी. हमने यहां-वहां कुछ बैठकें की हैं, ये टूर्नामेंट वास्तव में तेजी से होते हैं, हमें परिणाम प्राप्त करने से पहले पद्धति पर विश्वास करने और प्रक्रियाओं को सही करने की आवश्यकता है. हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, उनमें से कुछ को चूकना पड़ेगा लेकिन अवसर मिलेंगे. हमने टीम में कोई बदलाव नही की है.
RCB vs GG: हेड टू हेड आंकड़े
हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो आरसीबी और जीजी पिछले साल WPL 2023 में दो बार आमने सामने आए थे, जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक गेम जीता था. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में गुजरात ने पहला मुकाबला 11 रन से जीता. वहीं जब टीमें दूसरी बार भिड़ीं तो बैंगलोर ने उसी स्थान पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.
RCB vs GG: पिच रिपोर्ट
पिछले दो मुकाबलों में बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण लग रही थी. गुजरात जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 126/9 का स्कोर बनाया, जबकि यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 119/9 का स्कोर बनाया. आम तौर पर, आयोजन स्थल का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा होता है, लेकिन इस्तेमाल की गई सतह बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती है. पिच पर दरार आने की वजह से वहां की पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को अधिक मिल सकती है. दरार होने की वजह से गेंद पिच पर रुक कर बल्लेबाज तक पहुंचेगी. ऐसी स्थिति में स्पिन गेंदबाजों को विकेट मिलने में मदद मिलेगी.
WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11
सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
WPL 2024: गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11
बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोबे लीचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहू, मेघना सिंह
गुजरात जाइंट्स महिला टीम
बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहु, मेघना सिंह, लौरा वोल्वार्ड्ट, तरन्नुम पठान, मन्नत कश्यप , शबनम एमडी शकील, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम
सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, दिशा कसाट, नादिन डी क्लर्क, केट क्रॉस, एकता बिष्ट