सांसद सुनील सोरेन ने मंगलवार को सारठ डाकबंगला परिसर में कई योजनाओं को लेकर शिलान्यास किया, जिसमें सारठ और पालोजोरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में सांसद निधि से एक करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले 49 योजनाओं का शिलान्यास किया. योजनाओं से पीसीसी, नाला, छठ घाट ओर सभा भवन की मरम्मत का काम भी शामिल है, सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय ने लोकसभा क्षेत्र के तीन रेलवे स्टेशनों को हाइटेक बनाने, लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों में 18 ट्रेनों के ठहराव जामताड़ा में तीन ओवरब्रिज का निर्माण कराने समेत अन्य कई योजनाओं को लेकर आभार जताते हुए पीएम व रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत सारठ में लगभग 100 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है. इस अवसर पर अनंत सिंह, द्वारिका सिंह, सिंघेश्वर सिंह समेत अन्य ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर भाजपा नेता दीपक सिंह, पूर्व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय, मुखिया प्रमोद राय उर्फ मंटू राय, पूर्व मुखिया जयकुमार सिंह, भाजपा नेता मुकेश मिश्र, अनिल भैया, रंजीत भोक्ता, शेखर सिंह, रणवीर सिंह, कुलदीप सिंह, भानु राणा, मुकेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.वहीं पालाजोरी के ठेंगाडीह गांव में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सांसद मद की 13 योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पूर्व में भी यहां के विकास के लिए 52 योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. इससे क्षेत्र के डेढ़ हजार से ज्यादा कार्यकर्ता लाभांवित हुए हैं.
BREAKING NEWS
दुमका : एक करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का सांसद ने किया शिलान्यास
क्षेत्र में पूर्व में भी यहां के विकास के लिए 52 योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. इससे क्षेत्र के डेढ़ हजार से ज्यादा कार्यकर्ता लाभांवित हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement