रांची : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा झारखंड बिजली वितरण के लिए 2023-24 के टैरिफ की घोषणा बुधवार को की जायेगी. दोपहर 1:30 बजे आयोग के कार्यालय में टैरिफ की घोषणा की जायेगी. ज्ञात हो कि जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.30 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इतना ही नहीं, फिक्स्ड चार्ज में भी भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है.
वर्तमान में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की दर 6.30 रुपये/यूनिट है, जिसे बढ़ाकर 8.60 रुपये/ यूनिट करने का प्रस्ताव है. यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करनेवाले उपभोक्ताओं के लिए है. जबकि, 400 यूनिट तक खपत करनेवाले उपभोक्ताओं की दर 7.60 रुपये/यूनिट करने का प्रस्ताव है. हालांकि, आयोग टैरिफ पर जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर इसे अब घोषित करने जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि चुनावी वर्ष को देखते हुए उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जा सकता है.
डीवीसी ने टैरिफ बढ़ाने का दिया प्रस्ताव
डीवीसी ने टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग प्राधिकार के पास दिया है. डीवीसी द्वारा वर्तमान टैरिफ दर 5.97 रुपये प्रति यूनिट से बढ़ाकर 6.32 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्ताव पर आमलोगों से आपत्तियां भी मांगी गयी हैं. डीवीसी की ओर से कहा गया है कि वर्तमान में कुल एनुअल रेवन्यू रिक्वायरमेंट (एआरआर) 5853.18 करोड़ है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7095.67 करोड़ की एआरआर की मांग की गयी है. कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष में झारखंड में 9810.69 मिलियन यूनिट बिजली की बिक्री की गयी है. जबकि, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11220 मिलियन यूनिट बिक्री की जायेगी.