वृश्चिक- इस माह आप धन-पद-प्रतिष्ठा को लेकर अधिक चिन्तित रहेंगे.महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में अधिक भाग-दौड़ करनी पड़ेगी.विरोधीपक्ष आपके कमजोरियों का लाभ उठाने के लिए सक्रिय रहेंगे.दैवकृपा से बिगड़े एवं अटके कार्य पूर्ण होंगे.व्यावसायिक बाधाएँ दूर होगी.पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति के लिए आप अधिक व्यस्त रहेंगे.सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा एवं लाभ प्राप्त होने की संभावना.
उपाय-सुंदरकांड का पाठ करें.हनुमानजी को चोला चढ़ाएँ,बूंदी का भोग लगाएं.
तारीख-13,9,14,16,25 शुभ है.
कैसे होते हैं वृश्चिक राशि के लोग
वृश्चिक राशि वाले अपने काम के प्रति काफी प्रतिबद्ध किस्म के होते हैं. दोस्ती के मामले में ये काफी बेहतर होते हैं, लेकिन ये स्वभाव से थोड़े जुनूनी और क्रूर भी होते हैं. ऐसे में इनके साथ व्यवहार में सावधानी बरतने की जरूरत होती है. हालांकि, अपने करीबी लोगों के लिए ये काफी सहयोगी होते हैं.
जल तत्व की राशि है कर्क
ज्योतिष की बात करें तो इनमें राशियों को अलग-अलग तत्वों में बांटा गया है. इनमें वृश्चिक राशि को जल तत्व की राशि माना गया है. इनका प्रेम संबंध कुछ खास होता है. इन्हें प्रेम के बदले प्रेम की इच्छा होती है. खास बात यह है कि ये अपनी उपेक्षा सहन नहीं कर पाते हैं.