बिहार के भोजपुर जिले में अवैध बालू खनन को लेकर एक बार फिर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है. इस फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारा में हुई. फायरिंग में एक युवक को गोली लगने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और इलाके में छापेमारी कर रही है.
घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नागेंद्र राय के पुत्र विक्की के रूप में की गयी है. गोली लगने के बाद उनका इलाज आरा के धरहरा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
बालू के विवाद में फायरिंग
पुलिस ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि आरा के धरहरा स्थित एक निजी अस्पताल में एक युवक घायल अवस्था में भर्ती है. सत्यापन के दौरान जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि कोईलवर थाने के नारायणपुर और कमालुचक के बीच विक्की राय के गुट का दूसरे गुट से बालू पर वर्चस्व को लेकर विवाद था. इसी विवाद के चलते फायरिंग भी हुई, जिसमें विक्की घायल हो गया. घायल व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह सुबह शौच के लिए गया था, तभी कहीं से चली गोली उसे लग गयी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि सत्यापन के दौरान यह बात सामने आयी है कि घायल विक्की का इस इलाके में आपराधिक इतिहास रहा है और पहले भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह जेल भी जा चुका है. इधर हाल ही में यह बात भी सामने आ रही है कि विक्की और उसके साथी कोईलवर थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से मारपीट और लूटपाट की घटना में शामिल थे. वहीं, पुलिस फायरिंग की घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है.
Also Read : बालू माफियाओं के बीच खूनी संघर्ष के बाद पटना, भोजपुर, छपरा में DIG की छापेमारी