15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजपुर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

रांची जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजपुर में विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महान वैज्ञानिक डॉ सी.वी. रमन की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर हुई.

रांची: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर रांची जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजपुर में विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दोपहर 12 बजे के बाद विद्यालय की प्रधान शिक्षिका उर्मिला केरकेट्टा की अध्यक्षता में महान वैज्ञानिक डॉ सी.वी. रमन की तस्वीर पर पुष्प अर्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शिक्षिका उर्मिला ने कहा कि सभी बच्चों को वर्तमान के समाज में विज्ञान के महत्व के बारे में बताए.

इस अवसर पर साइंस सोसाइटी ऑफ झारखंड की सहयोग से विद्यार्थियों को विज्ञान संबंधित सिनेमा दिखाया गया. कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका निभाते हुए सहायक अध्यापक अर्चना पाठक ने विद्यार्थियों को विज्ञान के महत्व बताते हुए कहा कि “ मनुष्य आज चांद पर पहुंच पाया है तो सिर्फ विज्ञान के सहारे. समाज में अंधविश्वास और कुसंस्कार को दूर करने के लिए विज्ञान ही उचित माध्यम है. वैज्ञानिक चेतना ही एक स्वस्थ और जागृत समाज बना सकती है.”

Also Read : रांची के रातू में महिला पारा टीचर से एक लाख रुपए की छिनतई, अपराधियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

कार्यक्रम में स्कूल के कई विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक कला का प्रदर्शन किए. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को कलम और स्वल्पाहार देकर सम्मानित किया गया. स्कूल के सह प्राध्यापिका हेमंत केरकेट्टा ने अंत में सभी को धन्यवाद दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें