22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने देवघर में तारामंडल का निर्माण जल्द पूरा करने की उठायी मांग

विधायक के प्रश्न का जवाब देते हुए सरकार के उप सचिव ने कहा है कि वित्त रहित गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं को अनुदान निर्गत किये जाने के लिए अधिनियम व नियमावली गठित की गयी है.

देवघर : विधानसभा में देवघर विधायक नारायण दास ने बच्चों के मनोरंजन व ज्ञान के लिए तारामंडल निर्माण की मांग सहित कई जनहित के मुद्दे उठाये. विधायक ने सदन में कहा कि देवघर धार्मिक के साथ-साथ पर्यटन स्थल है, यहां सालों भर पर्यटन भी आते हैं. देवघर में तारामंडल का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने से देवघर के बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ विज्ञान की जानकारी भी मिलेगी. पर्यटकों का भी आगमन बढ़ेगा. विधायक ने सदन में प्रश्न पूछा कि देवघर शहर के ठाढ़ी मोड़ से दुर्गापुर भाया ठाढ़ीदुलमपुर रोड व देवघर-सातर पथ निर्माण कब तक होगा. इस प्रश्न पर पीडब्ल्यूडी की ओर जवाब दिया गया कि दोनों सड़कों का एग्रीमेंट फरवरी महीने में ही करीब 3.80 करोड़ की लागत से कर दिया गया है. जल्द ही निर्माण कार्य चालू कर दिया जायेगा. विधायक ने मंगलवार को भी वित्त रहित इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय में पांच वर्ष से अधिक शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतनमान निर्धारित करने की मांग विधानसभा में की. विधायक ने कहा कि जिन शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों की सेवा पांच वर्ष से अधिक हो गयी है, उन्हें सरकारी सेवा संवर्ग में शामिल किया जाये. साथ ही वेतनमान का निर्धारण किया जाये. विधायक के प्रश्न का जवाब देते हुए सरकार के उप सचिव ने कहा है कि वित्त रहित गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं को अनुदान निर्गत किये जाने के लिए अधिनियम व नियमावली गठित की गयी है.


पूर्व मुख्यमंत्री की रिहाई को लेकर निकाला न्याय मार्च

पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन की रिहाई को लेकर देवीपुर प्रखंड की टटकियो पंचायत व बारावां पंचायत में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेज नारायण वर्मा, देवीपुर प्रभारी नसीम अंसारी के नेतृत्व में न्याय मार्च निकाला गया . न्याय यात्रा की शुरुआत काशीडीह से शुरू करते हुए खैरूवाडीह, नेपोडीह, नावाडीह, बहादुरपुर, मनियारपुर, भगवानपुर लालोङीह, रीगुआमारनी, बलथरवा सुंदरडीह आदि गांवों का भ्रमण किया गया .इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जुलूस मरांडी कार्यकारी अध्यक्ष असार अहमद, मीडिया प्रभारी मिथिलेश यादव युवा मोर्चा के विजय यादव, दिनेश दास, विनोद यादव, सिकंदर, सहदेव यादव, मुकेश यादव, पप्पू यादव, मुंशी बेसरा, शिवलाल टुडू, अशोक यादव, विजय दास, सलीम अंसारी, मुबारक अंसारी, कासिम अंसारी, समसुल अंसारी समेत सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें