लाइव अपडेट
सीएम योगी ने 38 अग्निशमन केंद्रों का किया शिलान्यास, 3 दर्जन अग्नि शमन वाहनों को भी दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित अग्निशमन सुरक्षा कवच के सुदृढ़ीकरण के लिए 38 अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण/शिलान्यास एवं 35 अग्निशमन वाहनों के फ्लैग ऑफ किया. वही कार्यकर्म में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा अविनाश चंद्र भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने विभाग की ओर से लगाई गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और अधिकारियों से अग्निशमन उपकरणों की जानकारी हासिल की.
सीएम योगी ने 38 अग्निशमन केंद्रों का किया शिलान्यास, 3 दर्जन अग्नि शमन वाहनों को भी दिखाई हरी झंडी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित अग्निशमन सुरक्षा कवच के सुदृढ़ीकरण के लिए 38 अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण/शिलान्यास एवं 35 अग्निशमन वाहनों के फ्लैग ऑफ किया. वही कार्यकर्म में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा अविनाश चंद्र भी शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने विभाग की ओर से लगाई गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और अधिकारियों से अग्निशमन उपकरणों की जानकारी हासिल की.
आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा हुआ स्वीकार, VRS के लिए किया था आवेदन
आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद स्वीकार कर लिया गया है. इसे गुरुवार यानी आज से प्रभावी माना जाएगा. अभिषेक वर्ष 2011 बैच के आईएएस हैं. उन्होंने अक्टूबर 2023 में इस्तीफा दिया था. आईएएस की नौकरी छोड़कर उनके राजनीति में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
अखिलेश यादव आज CBI के सामने नहीं होंगे पेश, अवैध खनन मामले के समन को कोर्ट में दे सकते हैं चुनौती
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव आज CBI के सामने अवैध खनन मामले में पेश नहीं होंगे. जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी के समन को सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं. बता दें कि सीबीआई ने बतौर गवाह पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली के ऑफिस में आने के लिए समन जारी किया था.
मेरठ मेट्रो का पहला सेट पहुंचा दुहाई डिपो, 3 कोच की ट्रेन में एक बार में सफर करेंगे 700 यात्री
मेरठ मेट्रो का पहला ट्रेन सेट गुजरात के सांवली स्थित एलस्टॉम कंपनी के डिपो से चलकर गाजियाबाद के दुहाई डिपो में पहुंच गया है. तीन कोच वाला ये ट्रेन सेट बड़े ट्रेलरों पर लाया गया. अब यहां पर असेंबल करने के बाद इसकी कई तरह की टेस्टिंग की जाएगी. बता दें कि हाल ही में सांवली डिपो में पहला ट्रेन सेट NCRTC को सौंपा गया था. मेट्रो की अधिकतम परिचालन स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
लखनऊ में बीजेपी और आरएसएस पदाधिकारियों की हुई बैठक, लोकसभा चुनाव में संघ को भी मिली जिम्मेदारी
लखनऊ में बीजेपी और आरएसएस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव में संघ को भी जिम्मेदारी दी गई है. आरएसएस के स्वयंसेवकों की बूथ स्तर तक तैनाती होगी. हर क्लस्टर में बीजेपी की तर्ज़ पर आरएसएस भी चुनाव प्रभारी तैनात करेगा. बता दें कि बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, आरएसएस के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, मंत्री सुरेश खन्ना आदि उपस्थित रहे.
इजरायल में नौकरी के लिए सेकेंड फेज सिलेक्शन का दूसरा दिन आज, ITI अलीगंज में सुबह से उमड़ी भारी भीड़
इजरायल में नौकरी करने के लिए जाने वाले अभ्यर्थी आज सेकेंड फेज स्किल टेस्ट के लिए बड़ी संख्या में ITI अलीगंज पहुंचे हैं. आज ट्रायल का दूसरा दिन हैं. इजरायल से आए एक्सपर्ट डेलिगेशन की निगरानी में 5 केटेगरी में ट्रायल चल रहा हैं. ये स्किल टेस्ट 7 मार्च तक चलना हैं. इस दौरान 5 हजार अभ्यर्थियों के चयन का लक्ष्य हैं. इससे पहले फर्स्ट फेज सिलेक्शन में 5 हजार 47 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. वहीं ITI अलीगंज के प्रिंसिपल राजकुमार ने बताया कि प्रथम चरण में हुए स्किल टेस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को इजरायल भेजने की तैयारियां हो चुकी है. अब दूसरे चरण के लिए बुधवार से स्किल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गई है. पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्रमिक पहुंचे थे. आज दूसरे दिन भी भारी भीड़ हैं. चयनित होने के बाद इन अभ्यर्थियों को इजरायल भेजा जाएगा. उन्हें 1 लाख 37 हजार प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
अखिलेश यादव को सीबीआई ने बुलाया आज दिल्ली, गवाह के तौर पर किया है तलब
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने गवाह के तौर पर तलब किया है. उन्हें आज दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होना है. अखिलेश यादव को बतौर गवाह पेश होने के लिए कहा गया है. इसका खुलासा उन्होंने खुद ही राजधानी में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनाव से पहले भी एक नोटिस आया था और इस चुनाव में भी एक नोटिस आया है. सीबीआई की इस नोटिस को लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि अखिलेश यादव अक्सर कहते रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस की सरकार ने पहले ही सीबीआई क्लब में डाल दिया है और अब भाजपा भी वही काम कर रही है. लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सपा-कांग्रेस के बीच समझौता हुआ है. दोनों दल प्रदेश में गठबंधन में लड़ रहे हैं. सपा ने कांग्रेस को गठबंधन के तहत 17 सीटें दी है. वहीं भाजपा का दावा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी.
केंद्रीय चुनाव आयोग का 2 दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा आज
केंद्रीय चुनाव आयोग आज 2 दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश में रहेगा. चुनाव आयोग 29 फरवरी और 1 मार्च को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकें करेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और राज्य चुनाव आयुक्त की बैठक होगी. इस दौरान संवेदनशील लोकसभा सीटों के बारे में भी चर्चा होगी.
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज होगी सुनवाई
मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर दाखिल याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. कोर्ट में पिछली तारीख पर हुई सुनवाई में हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल की गई याचिकाओं की पोषणीयता पर बहस हुई. मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलीलें पेश की. कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की ओर से अधिवक्ता तसनीम अहमदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दो घंटे बहस की. लेकिन, मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी नहीं हो सकी है. इसलिए कोर्ट ने बहस के लिए 29 फ़रवरी की तारीख निर्धारित किया था. आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की ओर से बहस जारी रहेगा. मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी होने के बाद हिंदू पक्ष को अपनी दलीलें पेश करने का मिलेगा मौका. दरअसल, मुस्लिम पक्ष की ओर से ऑर्डर 7 रूल्स 11 के तहत अर्जियों की पोषणीयता को चुनौती दी गई है. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. इलाहाबाद हाईकोर्ट 18 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रहा है. अयोध्या विवाद की तर्ज पर जिला अदालत के बजाय हाईकोर्ट में सीधे तौर पर मामले की सुनवाई हो रही है. ज्यादातर अर्जियों में शाही ईदगाह मस्जिद को हिंदुओं का धार्मिक स्थल बताकर उसे हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग की गई है.
सीएम योगी आज 38 अग्निशमन केंद्रों का करेंगे लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ आज 38 अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण करेंगे. साथ ही 35 अग्निशमन वाहनों को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे. बता दें सीएम योगी सुबह 10.30 बजे अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवासा 5 केडी से वर्चुअली लोकार्पण करेंगे.