पश्चिम बंगाल में संदेशखाली कांड में गिरफ्तार तृणमूल नेता शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) को बशीरहाट कोर्ट से सीधे भवानी भवन लाया गया. बशीरहाट से घटकपुकुर, भोजेरहाट, साइंस सिटी होते हुए बसंती हाईवे होते हुए पुलिस शाहजहां को कोलकाता ले आई. सीआईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच का जिम्मा संभाला है. राज्य पुलिस ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाकर बिना किसी रोक-टोक के शाहजहां को लेकर भवानी भवन पहुंच गई. अगले 10 दिनों तक शेख शाहजहां को यहीं रखा जाएगा. सीआईडी के अलावा यहां राज्य पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारियों के कार्यालय भी हैं. मालूम हो कि सीआइडी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी शेख शाहजहां से पूछताछ करेंगे .
अदालत ने शेख को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा
बृहस्पतिवार तड़के पकड़े गए शेख को बशीरहाट की एक स्थानीय अदालत ने शेख को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा, उसके बाद उसे भवानी भवन लाया गया.कथित राशन घोटाले में उनके घर पर छापेमारी के दौरान पांच जनवरी को ईडी के अधिकारियों पर हमले से जुड़े दो मामलों में उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि उन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 147 (दंगा) और 307 (हत्या का प्रयास) शामिल है.