Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो लिंक के माध्यम से विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम में 17,551 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, MP की सभी लोकसभा सीटों को एक साथ लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं मिली हैं. ये परियोजनाएं MP के लोगों का जीवन आसान बनाएंगी, यहां निवेश और नौकरियों के नए अवसर बनाएंगी. इन परियोजनाओं के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई.
Narendra Modi: आज चारों तरफ एक ही बात सुनाई देती है- अबकी बार 400 पार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज चारों तरफ एक ही बात सुनाई देती है- अबकी बार 400 पार! पहली बार ऐसा हुआ है जब जनता ने खुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद कर दिया है. ये नारा भाजपा ने नहीं, बल्कि देश की जनता-जनार्दन का दिया हुआ है. मोदी की गारंटी पर देश का इतना विश्वास भाव-विभोर करने वाला है. हम तीसरी बार में देश को तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए चुनाव में उतर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस की सरकारों ने तो मैन्युफेक्चरिंग की हमारी पारंपरिक ताकत को भी बर्बाद कर दिया था. कुछ साल पहले तक हमारे बाजार और हमारे घर विदेशी खिलौनों से भरे थे. हमने देश में खिलौना बनाने वाले अपने पारंपरिक साथियों को, विश्वकर्मा परिवारों को मदद दी. आज विदेशों से खिलौनों का आयात बहुत कम हो गया है.
भाजपा सरकार यानी गति भी, प्रगति भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 से पहले के 10 वर्षों में देश के करीब 40 लाख हेक्टेयर भूमि को सूक्ष्म सिंचाई के दायरे में लाया गया था, लेकिन बीते 10 वर्षों में इसका दोगुना करीब 90 लाख हेक्टेयर खेती को सूक्ष्म खेती से जोड़ा गया है. ये दिखाता है, भाजपा सरकार यानी गति भी, प्रगति भी.
बीते 10 वर्षों में पूरे विश्व में भारत की साख बढ़ी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बीते 10 वर्षों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत अधिक बढ़ी है. आज दुनिया के देश भारत के साथ दोस्ती करना पसंद करते हैं. कोई भी भारतीय आज विदेश जाता है, तो उसको बहुत सम्मान मिलता है. भारत की इस बढ़ी हुई साख का सीधा लाभ निवेश में होता है, पर्यटन में होता है. आज अधिक से अधिक लोग भारत आना चाहते हैं.
आने वाले 5 वर्ष हमारी बहनों-बेटियों के अभूतपूर्व सशक्तिकरण के होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बीते 10 वर्ष में हमारी नारी शक्ति के उत्थान के रहे हैं। मोदी की गारंटी थी कि माताओं-बहनों के जीवन से हर असुविधा, हर कष्ट को दूर करने का ईमानदार प्रयास करुंगा. ये गारंटी मैंने पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया है. लेकिन आने वाले 5 वर्ष हमारी बहनों-बेटियों के अभूतपूर्व सशक्तिकरण के होंगे.
पीएम मोदी ने डिंडौरी सड़क हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं डिंडौरी सड़क हादसे पर अपना दु:ख व्यक्त करता हूं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जो लोग घायल हैं उनके उपचार की व्यवस्था सरकार कर रही है. दु:ख की इस घड़ी में मैं मध्य प्रदेश के लोगों के साथ हूं. मालूम हो मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.