23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CassMae: जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने पीएम मोदी की तारीफ की, बताया मजाकिया

CassMae: कैसेंड्रा माई स्पिटमैन तब चर्चा में आईं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी चर्चा अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में किया था. तब लोगों को यह पता चला कि वह कई भारतीय भाषाओं में गीत, विशेषकर भक्ति गीत गाती हैं.

CassMae: जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में छायी हुई हैं. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले राम आएंगे गाना गाकर उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की. उनके गाये भारतीय गाने सोशल मीडिया में काफी पंसद किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जर्मन सिंगर के गाने काफी पंसद आये. मंगलवार 27 फरवरी को पीएम मोदी ने कैसेंड्रा माई और उनकी मां से तमिलनाडु में मुलाकात की. उस मुलाकात में पीएम मोदी के साथ क्या-क्या बातें हुईं, इसके बारे में जर्मन सिंगर ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में बताया.

जर्मन सिंगर ने पीएम मोदी को बताया बेहतरीन इंसान

जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात को बेहद दिलचस्प बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन इंसान बताया और कहा- काफी मजाकिया हैं. कैसेंड्रा माई ने बताया, पीएम मोदी के साथ उन्होंने जुगलबंदी की. उन्होंने बताया, पीएम मोदी को उसने तमिल गाना और अच्युतम केशवम गाकर सुनाया, जिसपर पीएम मोदी ने टेबल बजाकर मेरा साथ दिया.

CassMae: जर्मन सिंगर ने बताया, कैसे हुआ भारतीय संगीत से जुड़ाव

जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने बताया कि उनका जुड़ाव भारतीय संगीत के साथ कैसे हुआ? कैसेंड्रा माई स्पिटमैन ने कहा, मैंने इसे संयुक्त राज्य अमेरिका में खोजना शुरू किया. मैं वहां पांच सप्ताह तक थी और मैंने बहुत सारे भारतीय संगीत और मंत्रों की खोज की. मैं नहीं जानती कि मैंने ऐसा क्यों किया. यह मुझे बहुत परिचित लगा. उन्होंने कहा, मैं बहुत सम्मानित और धन्य हूं कि मैंने इसे सुना.

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया था जिक्र

कैसेंड्रा माई स्पिटमैन तब चर्चा में आईं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी चर्चा अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में किया था. तब लोगों को यह पता चला कि वह कई भारतीय भाषाओं में गीत, विशेषकर भक्ति गीत गाती हैं. उस समय पीएम मोदी ने बताया था कि वह कभी भी भारत नहीं आई हैं, लेकिन वो भारतीय संगीत की दीवानी हैं. जिसने कभी भारत को देखा तक नहीं. उसकी भारतीय संगीत में रूचि बहुत ही प्रभावित करने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें