12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway News: झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनें रद्द तो कई के रूट में बदलाव

प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है तो कई ट्रेन रद्द रहेगी.

राजमहल: न्यू फरक्का-अजीमगंज सेक्शन में अहिरन और सुजनीपारा स्टेशनों के बीच डबल लाइन के चालू होने और प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इस कारण 01.03.2024 से 05.03.2024 तक कई ट्रेन रद्द रहेगी तो कई ट्रेनों के रूट में बदल गया है. भागलपुर-साहिबगंज-बरहरवा-फरक्का- अजीमगंज रेलखंड की कई पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, जंगीपुर और रेल खंड की ट्रेन को फरक्का से गुमानी के रास्ते हावड़ा की ओर संचालित किया जाएगा. ये जानकारी मालदा रेल मंडल कार्यालय की ओर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी.

यह ट्रेन रहेगी रद्द

05433/05434 अजीमगंज-बरहरवा-अजीमगंज पैसेंजर, 03092/03091 अजीमगंज-साहिबगंज-अजीमगंज एक्सप्रेस स्पेशल, 03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर (यात्रा 03.03.2024, 04.03.2024 और 05.03.2024 को शुरू)

03059 कटवा – नीमतिता पैसेंजर, 03058 नीमतिता – अजीमगंज पैसेंजर (यात्रा 03.03.2024, 04.03.2024 और 05.03.2024 को शुरू)
03439 अजीमगंज-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल (यात्रा 02.03.2024, 03.03.2024, 04.03.2024 और 05.03.2024 को शुरू)
03440 भागलपुर – अजीमगंज पैसेंजर (यात्रा 03.03.2024, 04.03.2024, 05.03.2024 और 06.03.2024 को शुरू)

03411 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर (यात्रा 03.03.2024 और 04.03.2024 को शुरू)
03412 साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर (यात्रा 04.03.2024 और 05.03.2024 को शुरू)
05406 साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर (यात्रा 03.03.2024 और 04.03.2024 को शुरू)
03057 अजीमगंज-निमतीता पैसेंजर (यात्रा 04.03.2024 और 05.03.2024 को शुरू)
03060 नीमतिता -कटवा पैसेंजर (यात्रा 04.03.2024 और 05.03.2024 को शुरू)

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन, (बर्धमान-रामपुरहाट-गुमानी-न्यू फरक्का होते हुए)

15643 पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस (यात्रा 02.03.2024 को शुरू)
13063 हावड़ा – बालुरघाट एक्सप्रेस (यात्रा 04.03.2024 और 05.03.2024 को शुरू)
13145 कोलकाता-राधिकापुर एक्सप्रेस (यात्रा 03.03.2024 और 04.03.2024 को शुरू)
13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस (यात्रा 03.03.2024 और 04.03.2024 को शुरू)
15712 कटिहार-हावड़ा (यात्रा 04.03.2024 से शुरू)

यह चलेगी (कटवा-अहमदपुर-गुमानी के रास्ते)

13421/13422 नबद्वीप धाम – मालदा टाउन – नबद्वीप धाम एक्सप्रेस (यात्रा 04.03.2024 को शुरू)
13431 नबद्वीप धाम – बालुरघाट एक्सप्रेस (यात्रा 05.03.2024 से शुरू)
साहिबगंज से होगी संचालित.
05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर (04.03.2024 और 05.03.2024 को शुरू होने वाली यात्रा) रामपुरहाट के बजाय साहिबगंज से शुरू की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें