रांची: विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन गुरुवार को प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर नयी नियमावली बनेगी. ऊर्दू शिक्षकों के लिए 7921 पद सृजित किये जायेंगे. सरकार राज्य में उर्दू यूनिवर्सिटी खोलने पर विचार करेगी. ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधायक प्रदीप यादव की ओर से उठाये गये सवाल पर मंत्री ने यह जानकारी दी. वहीं अन्य सवाल के जवाब में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि लोकसभा चुनाव आचार संहिता से पहले अल्पसंख्यक वित्त निगम, वक्फ बोर्ड और हज कमेटी का गठन कर लिया जायेगा.
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में उर्दू से ताल्लुकात रखनेवालों की संख्या काफी है. इसलिए सरकार ने इसे द्वितीय राजभाषा के रूप में अंगीकार किया है. लेकिन झारखंड राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय शिक्षक प्रोन्नति नियमावली -2024 में पूर्व से उर्दू के सृजित 4401 पदों को डाइन कैडर घोषित करने का निर्णय लिया है. इस पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह पूरी तरह से सत्य नहीं है. यह प्रस्तावित था. अब नयी नियमावली बन रही है. उर्दू के शिक्षकों का 7921 पद सृजित किया जा रहा है. ऐसे में पुरानी नियमावली स्वत: समाप्त हो जायेगी.