21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : पीएम मोदी आज एक साथ देंगे नयी रेल लाइन और ट्रेन की सौगात, पहली बार इस रूट में दौड़ेगी गाड़ी

पीएम मोदी सुबह 11 : 00 बजे मोहनपुर- हंसडीहा रेल लाइन और देवघर- डिब्रूगढ़ ट्रेंन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर मोहनपुर स्टेशन पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहेंगे.

देवघर :आजादी के बाद पहली बार एक मार्च को देवघर और गोड्डा रेल सेवा से जुड़ने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहनपुर जंक्शन में देवघर से सीधे तौर पर गोड्डा को जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नयी लाइन का उद्घाटन व देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. पहली बार 38 किमी की इस रेल लाइन में ट्रेन की सीटी बजने वाली है. प्रधानमंत्री की इस सौगात को लेकर इस इलाके में त्योहार जैसा उत्साह है. इस ऐतिहासिक रेल परियोजना को धरातल पर उतारने वाले गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की उपस्थिति में मोहनपुर जंक्शन में भव्य समारोह होगा. प्रधानमंत्री सुबह 11:00 बजे रेल लाइन का उद्घाटन और देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन का शुभारंभ करेंगे, जबकि मोहनपुर जंक्शन से सांसद डॉ निशिकांत दुबे इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री का ऑनलाइन संबोधन भी होगा. कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को आसनसोल रेल डिवीजन के एडीआरएम आशीष भारद्वाज ने पूरी टीम के साथ तैयारी का निरीक्षण किया. देवघर- डिब्रूगढ़ ट्रेन गुरुवार देर शाम को देवघर स्टेशन पहुंच गयी है. रेलवे के अनुसार 753.48 करोड़ की मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन की लंबाई 38.110 किलोमीटर है. इस रेल लाइन में पांच स्टेशन मोहनपुर, खड़ियाडीह, हरलाटांड़, ककनी व हंसडीहा है. यह रेल लाइन शुरू होने से देवघर, दुमका व गोड्डा जिले के रेल यात्रियों को सीधे तौर पर सुविधा हो जायेगी.

नयी रेल लाइन में पहली बार में ही मिल गयी लंबी दूरी की ट्रेन

आजादी के इस अमृतकाल में देवघर-गोड्डा की सीधी रेल लाइन के उद्घाटन के साथ ही पीएम इस पिछड़े इलाके के रेल यात्रियों को देवघर -डिब्रूगढ़ के बीच लंबी दूरी की ट्रेन का तोहफा दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि झारखंड गठन के बाद कोई रेल लाइन का उद्घाटन के साथ ही लंबी दूरी की ट्रेन पहली बार खुलने जा रही है. यह ट्रेन झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम को जोड़ेगी. इससे पूर्वोत्तर भारत के श्रद्धालुओं को बाबा बैजनाथ धाम आने-जाने में सुविधा होगी. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर पूर्वोत्तर भारत से सत्संग आने वाले अनुयायियों को भी सुविधा हो जायेगी.

एक मार्च को गोड्डा-मुंबई ट्रेन गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी

एक मार्च को ही गोड्डा-मुंबई की पहली ट्रेन गोड्डा स्टेशन पर रात 8:30 बजे पहुंचेगी. पहली बार मुंबई से गोड्डा इलाके के रेल यात्री अपने गोड्डा स्टेशन पर उतरेंगे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे इन रेल यात्रियों का स्वागत रात 8:30 बजे गोड्डा स्टेशन पर करेंगे.

क्या कहते हैं सांसद

प्रधानमंत्री एक मार्च को संताल परगना जैसे पिछड़े इलाके में एक साथ तीन तोहफा दे रहे हैं. देवघर से गोड्डा सीधी रेल लाइन का उद्घाटन के साथ पहली बार देवघर-डिब्रूगढ़ लंबी दूरी की ट्रेन के साथ-साथ गोड्डा-मुंबई ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो जायेगा. वर्ष 2014 के बाद पीएम मोदी की गारंटी की सारी योजनाएं मेरे संसदीय क्षेत्र में तेजी से धरातल पर उतरी है. एक मार्च को इस इलाके में दिवाली, होली व दशहरा जैसा उत्सव है. पीएम मोदी के सहयोग से वायदे के अनुसार मैंने इस इलाके में ट्रेन का परिचालन शुरू करवाया है. संताल परगना के लोग पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक कार्य को कभी नहीं भूल पायेंगे.

– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें