23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Jharkhand Visit: पीएम ने कहा- झारखंड का होगा विकास, ये मोदी की गारंटी है

PM Modi Jharkhand Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धनबाद आ रहे हैं. वह हर्ल के सिंदरी उर्वरक प्लांट समेत 35747 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. मुख्य कार्यक्रम हर्ल प्लांट में होगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे (prabhatkhabar.com) के LIVE सेक्शन में...

लाइव अपडेट

पीएम ने कहा- झारखंड का होगा विकास, ये मोदी की गारंटी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में कहा कि झारखंड का विकास होगा. ये मोदी की गारंटी है. वर्तमान सरकार के पास कोई विजन नहीं है.

10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आए हैं. अभी भी जो लोग गरीबी में जी रहे हैं, उनकी गरीबी भी जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी का संकल्प है- 'विकसित भारत' के लिए 'विकसित झारखंड'.

आदिवासी मेरे परिवारजन, आपके बच्चों का भविष्य मेरी गारंटी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने धनबाद की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो और कांग्रेस ने जनजातियों को सिर्फ वोट बैंक समझा. ये लोग यहां के प्रतिभाशाली नौजवानों को कभी आगे नहीं बढ़ाएंगे, क्योंकि परिवारवादी अपने ही परिवार के बारे में सोचते हैं. मोदी आपके बारे में सोचता है, आपके भविष्य के बारे में सोचता है. आप ही मेरे परिवारजन हैं, आपके बच्चों का भविष्य, मेरी गारंटी है.

मोदी न दबने वाला है और न ही हटने वाला है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ये इंडी गठबंधन वाले कितना भी दबाव बना लें, लेकिन ये मोदी न दबने वाला है और न ही हटने वाला है. उन्होंने कहा कि मुफ्त अनाज की योजना मोदी चालू रखेगा, ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे.

कांग्रेस और उसके सहयोगी दल विकास के दुश्मन : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने धनबाद में भाजपा की विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है- विकास, विकास और तेज विकास. वहीं, कांग्रेस हो या उसके सहयोगी दल, सभी विकास के सबसे बड़े दुश्मन हैं.

जहां उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से शुरू होती है मोदी की गारंटी

देश कह रहा है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. झारखंड के लोग मोदी की ऐसी अनेक गारंटियों के गवाह हैं, जो बीते वर्षों में पूरी हुईं हैं.

जेएमएम का मतलब - जमकर खाओ, धनबाद में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद के बरवाअड्डा में भाजपा की विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में तेज विकास के लिए जरूरी है कि यहां कानून व्यवस्था अच्छी हो. शासन-प्रशासन ईमानदार हो. लेकिन जब से यहां झामुमो और कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से यहां स्थितियां बदल गईं हैं. उन्होंने झामुमो और कांग्रेस को परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और तुष्टिकरण वाली सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि जेएमएम का मतलब हो गया है- जमकर खाओ.

झामुमो-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी- झारखंड में निकल रहीं हैं नोटों की गड्डियां

झामुमो और कांग्रेस ने झारखंड की जनता को लूटकर, आपके पसीने की कमाई को लूटकर अपने लिए बेनामी संपत्तियों के पहाड़ बना लिए हैं. आपने देखा है कि यहां किस तरह नोटों की गड्डियां निकल रही हैं.

पीएम मोदी धनबाद के बरवाअड्डा पहुंचे, करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्ल सिंदरी के परिसर से झारखंड को हजारों करोड़ की सौगात देने के बाद धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. यहां भाजपा की विशाल रैली को संबोधित करेंगे.

मैंने कहा था कि सिंदरी को चालू करूंगा, तो कर दिया, ये मोदी की गारंटी है : बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदरी में कहा कि मैंने कहा था कि सिंदरी के उर्वरक कारखाने को चालू करूंगा, सो मैंने कर दिया. ये मोदी की गारंटी है. इसके बाद वह धनबाद के बरवाअड्डा के लिए रवाना हो गए.

बरवाअड्डा में विजय संकल्प महारैली का मंच तैयार, पीएम मोदी का इंतजार

बरवाअड्डा में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प महारैली के लिए मंच तैयार है. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. थोड़ी देर में पीएम मोदी सिंदरी के हर्ल प्लांट का उद्घाटन करेंगे. यहां से झारखंड को कई सौगातें देंगे. इसके बाद वह सीधे बरवाअड्डा जाएंगे, जहां भाजपा की विजय संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे. विजय संकल्प महारैली के लिए स्टेज तैयार है. सबको पीएम मोदी का इंतजार है.

पीएम मोदी हर्ल सिंदरी से धनबाद के लिए रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्ल सिंदरी से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं. धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट मैदान में पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे.

उत्तरी कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर परियोजना का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री ने चतरा स्थित उत्तरी कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर परियोजना का लोकार्पण किया. साथ ही झारखंड में तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई

पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर किया योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

इन योजनाओं का शिलान्यास कर रहे पीएम मोदी

  • 350 करोड़ की लागत से प्रधानखांटा-पाथरडीह बाजार-भोजूडीह 17.10 किमी लाइन का दोहरीकरण कार्य
  • 63 करोड़ की लागत से सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का रिमॉडलिंग कार्य, तीन किमी की सिंदरी मार्शलिंग यार्ड-सिंदरी टाउन साउथ लाइन का कार्य
  • 167 करोड़ की लागत से जमुनियाटांड़-चंद्रपुरा रेल सेक्शन का आठ किमी दोहरीकरण कार्य
  • 138 करोड़ की लागत से पतरातू से टोकीसूद तक 7.2 किमी तक रेल ओवर लाइन का कार्य
  • 143 करोड़ की लागत से कुजू से रांची रोड तक 7.27 किमी का वाइ कनेक्शन लाइन कार्य
  • 479 करोड़ की लागत से धनबाद से चंद्रपुरा तक 28 किमी का लाइन कार्य
  • 12334 करोड़ की लागत से सोननगर से अंडाल तक 305 किलोमीटर की दो रेललाइन
  • पीएम मोदी ने सीसीआर रूम का किया अवलोकन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्ल सिंदरी के प्लांट में स्थित सीसीआर रूम का अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों से उसकी जानकारी भी ली.

    समृद्ध भारत के सपने को साकार करेगा हर्ल का यूरिया कारखना

    जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि हर्ल सिंदरी का यह यूरिया कारखाना समृद्ध भारत के सपने को साकार करेगा.

    पीएम मोदी की जनसभा के मद्देनजर एसएनएमएमसीएच अलर्ट पर

    धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की वजह से एसएनएमएमसीएच को अलर्ट पर रखा गया है. किसी भी आपात स्थिति के लिए सीसीयू को खाली कराकर रखा गया है. अस्पताल परिसर से सभी वाहनों को बाहर कर दिया गया है. वहीं, अस्पताल परिसर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. सीसीयू में चिकित्सकों की स्पेशल टीम को तैनात किया गया है.

    बरवाड्डा में जनसभा को संबोधित कर रहीं अपर्णा सेन गुप्ता

    बरवाअड्डा कार्यक्रम स्थल पर अपर्णा सेन गुप्ता का संबोधन शुरू हो चुका है. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं के लिए आज से पहले कभी इतनी योजनाएं शुरू नहीं हुई. उन्होंने राज्य की सरकार पर हमला भी बोला.

    अर्जुन मुंडा दे रहे हैं स्वागत भाषण

    हर्ल सिंदरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा स्वागत भाषण दे रहे हैं.

    सीएम चंपाई सोरेन ने अंग वस्त्र देकर किया पीएम मोदी का स्वागत

    हर्ल सिंदरी के कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया.

    पीएम मोदी के कार्यक्रम में सीएम समेत पहुंचे ये नेता

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यपाल डॉ सीपी राधाकृष्ण, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और हर्ल सिंदरी के एमडी एसपी मोहंती मौजूद हैं.

    पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड किनारे खड़े लोगों का गाड़ी से हाथ हिलाकर किया अभिनंदन किया.

    डोमगढ़ हेलीपैड से सीसीआर रूम पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंदरी में बने डोमगढ़ हेलीपैड से हर्ल के सीसीआर रूम पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

    डोमगढ़ हेलीपैड से सीसीआर रूम पहुंचे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंदरी में बने डोमगढ़ हेलीपैड से हर्ल के सीसीआर रूम पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

    काले सलवार सूट में आई युवती को पुलिस ने रोका

    काला सलवार-सूट पहन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने आई एक युवती को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब पुलिस ने उसे रोक दिया. युवती निराश होकर अपनी मां के साथ वापस लौट गई.

    इन चीजों के साथ जा रहे लोगों को पुलिस ने रोका

    सिंदरी में पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस ने काला बेल्ट, काला पर्स और पानी का बोतल ले जा रहे लोगों को पुलिस ने रोक दिया.

    डोमकल हेलीपैड पर उतरा पीएम का हेलीकॉप्टर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मिनट की देरी से हर्ल पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर सिंदरी के डोमगढ़ हेलीपैड पर उतरा.

    पीएम मोदी के आगमन पर लगे जय श्रीराम के नारे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंदरी आगमन पर भाजपा समर्थकों ने उनके स्वागत में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्ल सिंदरी पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्ल सिंदरी पहुंच गए हैं. हर्ल के अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे.

    इन योजनाओं का होगा उद्घाटन

  • 3200 करोड़ की लागत से तैयार टोरी-शिवपुर फर्स्ट एंड सेकंड लाइन व बिराटोली-शिवपुर थर्ड लाइन 37.9 किमी
  • 753 करोड़ की लागत से तैयार मोहनपुर-हंसडीहा तक 38 किलोमीटर नयी लाइन
  • 292 करोड़ से तैयार नॉर्थ उर्मार सीएचपी-एसआइएलओ, सीसीएल रामगढ़
  • 894 करोड़ की लागत से निर्मित टोरी-शिवपुर थर्ड रेल लाइन
  • 8939 करोड़ रुपये से निर्मित हर्ल सिंदरी
  • 469 करोड़ से बनी एफजीडी यूनिट बोकारो थर्मल स्टेशन ए बोकारो
  • 7526 करोड़ की लागत से नॉर्थ करणपुर एसटीपीपी चतरा में बनी 660 मेगावाट की यूनिट
  • पीएम मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंचे झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. यहां पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

    देवघर-डिब्रूगढ़ समेत इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

  • देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन सर्विस
  • शिवपुरी स्टेशन पर लॉन्ग हॉल फ्रेट ट्रेन
  • टाटानगर और बदमपहाड़ में मेमू ट्रेन
  • पीएम मोदी का कार्यक्रम

  • 10:45 बजे पूर्वाह्न दुर्गापुर से सिंदरी पहुंचेंगे
  • 11:00 बजे बटन दबाकर देश के किसानों को समर्पित करेंगे उर्वरक प्लांट
  • 12:00 बजे बरवाअड्डा स्थित सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से आयेंगे
  • सिंदरी में 45 मिनट रुकेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी सिंदरी में आज लगभग 45 मिनट तक रुकेंगे. वह 8,939 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) प्लांट के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित करेंगे. सिंदरी से ही पीएम मोदी धनबाद रेल मंडल की कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर भाजपा द्वारा आयोजित क्लस्टर स्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के वोटर्स को साधेंगे.

    जीडी रोड बरवअड्डा किसान चौक से बदला ट्रैफिक रूट

    जीटी रोड बरवाअड्डा किसान चौक से ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. किसान चौक से आम लोगों के वाहन को संत निरंकारी चौक से पीछे कुर्मीडीह, बाबूडीह होते हुए धनबाद जा रहे हैं. मेमको मोड़ व बिरसा मुंडा पार्क चौक को भी बंद कर दिया गया है.

    भाजपा के कार्यक्रम स्थल पर भी हो रही कड़ी जांच

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की भी सघन जांच की जा रही है. जांच के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.

    कई पूर्व जीएम भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे

    हर्ल बीआईपी जॉन में DAC व NTPC के साथ-साथ हर्ल के कई पूर्व जीएम भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. अधिकारियों को भी जांच के बाद ही कार्यक्रम स्थल के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड पहुंचने से पहले ही हर्ल के अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन और रेल के अधिकारी सिंदरी पहुंचने लगे हैं.

    गिरिडीह और कोडरमा से धनबाद पहुंच रहे भाजपा समर्थक

    गिरिडीह और कोडरमा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता और समर्थक धनबाद पहुंचने लगे हैं. पीएम मोदी यहां बरवाअड्डा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहीं से पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत भी करेंगे. इसमें प्रदेश भाजपा के बड़े नेता, सांसद और विधायक शामिल होंगे.

    पैदल परीक्षा देने गए स्टूडेंट्स

    धनबाद के बरवाअड्डा में संत निरंकारी चौक को बंद कर दिया गया है. इसकी वजह से बरवाअड्डा में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को पैदल जाना पड़ा.

    हर्ल के कार्यक्रम में शामिल होंगे ये नेता

    पीएम मोदी 11:05 बजे हर्ल परिसर में बने सभा स्थल पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय खाद्य, उर्वरक व रसायन तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तथा धनबाद के सांसद पीएन सिंह शामिल होंगे.

    10:45 बजे हर्ल परिसर के हेलीपैड पर पहुंचेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वाह्न 10:45 बजे हर्ल परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से हर्ल के सीसीआर रूम जायेंगे. वहां 11 बजे बटन दबाकर हर्ल को देश के किसानों को समर्पित करेंगे.

    इन योजनाओं का भी होगा उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो कोयला, एक एमओसीएफ व दो पावर से जुड़ी योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

    पीएम के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा हर्ल सिंदरी प्लांट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में हर्ल सिंदरी प्लांट को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. पीएम मोदी रेलवे की 12 परियोजनाओं समेत कुल 17 योजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा 7 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. तीन-तीन लाइन की ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

    सिंदरी में चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं सुरक्षाकर्मी

    सिंदरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. डीजीपी ने खुद एक दिन पहले तैयारियों की समीक्षा की. एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया. धनबाद से सिंदरी फाइनल रिहर्सल किया गया.

    बरवाअड्डा से लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी झारखंड यात्रा के दौरान धनबाद के बरवाअड्डा से लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे. यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के बड़े नेता और सांसद धनबाद पहुंच चुके हैं.

    पीएम मोदी आज करेंगे 17 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की कोयला राजधानी धनबाद में शुक्रवार को 17 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.

    हर्ल प्लांट के परिसर में होगा मुख्य कार्यक्रम

    सिंदरी के हर्ल प्लांट परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा.

    पीएम मोदी आज देंगे 35,747 करोड़ की सौगात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड आ रहे हैं. धनबाद के सिंदरी में उर्वरक प्लांट समेत 35,747 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे.

    प्रधानमंत्री के आने से पहले सिंदरी में सुरक्षा के कड़े प्रबंधन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आने से पहले ही धनबाद जिले के सिंदरी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Advertisement

    अन्य खबरें

    ऐप पर पढें