प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार आ रहे हैं. 2 मार्च को औरंगाबाद और बेगूसराय में पीएम मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है. पीएम के आगमन को लेकर बिहार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. वहीं दोनों शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. शनिवार को दोनों जिलों के कार्यक्रमों को लेकर निर्धारित रूटों पर वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी.
औरंगाबाद में ट्रैफिक को लेकर रहेगी ये पाबंदी..
औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को एनएच दो पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. बड़े वाहनों के आवागमन पर यह पाबंदी सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक रहेगी. इसको लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है. औरंगाबाद जिला मुख्यालय से सटे रतनुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर यह सूचना जारी की गयी है. निर्देश के अनुसार बड़े ट्रेलर, केमिकल, इंडस्ट्रियल कंटेनर, पेट्रोल, डीजल से भरे ट्रक, ट्रैक्टर, भारी मालवाहक आदि वाहनों के आवागमन पर पूरी सख्ती से रोक रहेगी. वहीं अग्निशमन वाहन , एंबुलेंस आदि आपातकालीन वाहन पर रोक नहीं रहेगी.
औरंगाबाद पुलिस ने हेल्पलाइन की जारी..
यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वीवीआईपी गतिविधियों से संबंधित कोई सूचना देना हो तो औरंगाबाद पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 06186-291016 पर संपर्क किया जा सकता है. कार्यक्रम को लेकर सभी आमलोगों से अपील की गयी है कि अपने साथ कार्यक्रम स्थल पर केवल मोबाइल फोन के अलावा किसी कोई भी अन्य सामग्री नहीं ले जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा दिए गए नियमों का पालन सख्ती से कराया जाएगा.
बेगूसराय में पीएम मोदी की जनसभा
वहीं 2 मार्च को बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी. इसको लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है. यह बातें कारगिल भवन में डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी मनीष ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में वी-वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था एनएच-31 पर अवस्थित पोलटेक्निक कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में की गयी है.
वाहनों की पार्किंग यहां की जाएगी..
पटना, मोकामा एवं लखीसराय से आने वाले वाहनों की पार्किंग बीहट चांदनी चौक रिफाइनरी रोड होते हुए सावित्री उच्च विद्यालय के मैदान में की गयी है. बरौनी जीरोमाइल की तरफ से आने वाले वाहन की पार्किंग देवना इंडस्ट्रियल एरिया कैंपस में की गयी है.
खगड़िया एवं साहेबपुरकमाल समेत अन्य रूटों के वाहनों की पार्किंग..
बीएमपी-8 की तरफ से आने वाले वाहन और मटिहानी एवं अन्य स्थानों से गुप्ता लखमिनिया बांध होते हुए आने वाले वाहनों की पार्किंग बीएमपी-8 में की गयी है. खगड़िया एवं साहेबपुरकमाल की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था जीडी कॉलेज, जेके प्लस टू विद्यालय तथा सेंट पॉल (नियर जीडी कॉलेज) में की गयी है. मंझौल की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बाजार समिति एवं आईटीआई मैदान में की गयी है.
राजेंद्र पुल पर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रहेगा वन-वे
डीएम ने बताया कि 02 मार्च को सुबह 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक राजेन्द्र पुल पर वन-वे रहेगा. जहां पटना की ओर से बरौनी, बेगूसराय की तरफ गाड़ी आयेगी. वहीं शाम 04:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बरौनी बेगूसराय की तरफ से मोकामा पटना की ओर गाड़ी जायेगी.
डायवर्ट किया गया रूट
2 मार्च को प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर वाहनों के परिचालन के लिये वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गयी है. मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, दरभंगा से खगड़िया, मुंगेर, पूर्णिया जाने के लिए दलसिंहसराय, रोसड़ा, दौलतपुर, मालीपुर के रास्ते जायेगी. पटना से भागलपुर, पूर्णिया जाने के लिये पटना, हाजीपुर, मुसरीघरारी, रोसड़ा, बखरी के रास्ते जायेगी. बरौनी-जीरोमाइल से खगड़िया जाने के लिये भगवानपुर, वीरपुर, मंझौल, बखरी होते खगड़िया जायेगी.