20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC: सभी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म में अब देना होगा लाइव फोटो, नए वेबसाइट पर ही होगा रजिस्ट्रेशन

SSC : एसएससी भर्ती परीक्षा में आवेदन के दौरान लाइव फोटो देना होगा.एसएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि आवेदन करते समय अभ्यर्थी अब अपनी पुरानी फोटो नहीं लगानी होगी.

SSC: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से जारी भर्ती परीक्षा में अब आवेदन के दौरान लाइव फोटो देना होगा.एसएससी ने नोटिस जारी कर कहा है कि आवेदन करते समय अभ्यर्थी अब अपनी पुरानी फोटो नहीं लगाएगें. नयी वेबसाइट पर भर्तियों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को लाइव फोटोग्राफ खिंचवाना होगा. एसएससी ने कहा है कि नयी भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को नयी वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. इस दौरान उन्हें अपनी लाइव फोटोग्राफ खींचनी होगी.अभ्यर्थी को आवेदन के दौरान अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के वेबकैम से या अपने मोबाइल से लाइव फोटो खींचकर अपलोड करना होगा

प्लेन बैकग्राउंड जरूरी

SSC: अभ्यर्थियों को फोटो लेते समय अनेक सावधानियां बरतनी होंगी. अभ्यर्थी वेबकैम से फोटो लेते समय अच्छी रोशनी और प्लेन बैकग्राउंड वाली जगह से ही लाइफ फोटो लेंगे. फोटो लेने से पहले सुनिश्चित करना होगा कि कैमरा आंखों के लेवल पर हो. अपने आप को सीधे वेबकैम के सामने रखना होगा और सीधा सामने देखना होगा. उम्मीदवारों को लाइव फोटो लेते समय टोपी, मास्क या चश्मा नहीं पहनना है. अन्य सभी जानकारी के लिए एसएससी की नयी वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.

SSC: नयी वेबसाइट पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

एसएससी ने हाल ही में नयी वेबसाइट ssc.gov.in लांच किया है. जिसके बाद कई अपडेट जारी किये गये हैं. इससे पहले एसएससी ने सभी स्टूडेंट्स को कहा था कि जिस भी उम्मीदवार ने एसएससी की पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया है, वो अब मान्य नहीं होगा. उन्हें नयी वेबसाइट पर जाकर फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा. अब एसएससी की किसी भी भर्ती के लिए नयी वेबसाइट पर किया गया ओटीआर ही मान्य होगा. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का नया नियम सभी भर्तियों यानी सीजीएल, सीएचएसएल, सीएपीएफ सीपीओ, एमटीएस, जीडी कांस्टेबल, जेइ, जेएचटी, स्टेनोग्राफर समेत दूसरी अन्य भर्तियों पर लागू होगा. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी अब नया ओटीआर, यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Also Read: जल्द करें UPSC CSE 2024 Registration, जानें कैसे और कहां करें आवेदन

Also Read: Scholarship in March:मार्च में करें इन 5 छात्रवृति के लिए अप्लाई, बनेगा करियर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें