16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp स्टोरेज हुआ फुल! बैकअप के लिए अपनाए ये टिप्स, तरीका है बड़ा आसान

WhatsApp Chat Backup: व्हाट्सऐप पर आप उन फॉरवर्डेड कंटेंट को हटा दें जो ज्यादा जगह ले रही हैं. आप 'मैनेज स्टोरेज' में जाकर उन फाइल्स को ढूंढ सकते हैं जिन्हें कई बार फॉरवर्ड किया गया है और उन्हें डिलीट कर सकते हैं.

WhatsApp Chat Backup: व्हाट्सऐप एक मोस्ट पॉपुलर इंस्टैट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने और मैसेज करने के लिए करते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का अनुभव को अगले लेवल पर लाने के लिए हमेशा नाय अपडेट लाते रहता है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई इंपॉर्टेंट फीचर्स रोलआउट कर चुकी है, जो उनके लिए बहुत काम के साबित हुए है. अब वहाट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बीते कुछ महीने चैट बैकअप का तरीका बदला है. आपको बता दें कि पहले यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड पर चैट बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. ऐसे में कई यूजर्स चैट बैकअप को लेकर परेशान हो रहे है. इस समस्या से बचने के लिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है. इसके लिए बने रहे इस खबर के अंत तक.

दरअसल व्हाट्सऐप पर जो लोग चैट में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट रखते हैं, उनके लिए ये बदलाव मुश्किल खड़ा कर दिया है. गूगल ड्राइव, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बैकअप का सबसे बड़ा ऑप्शन होता था, वह अब यूजर्स को सिर्फ 15GB फ्री स्पेस देता है. अगर यूजर को इससे ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होती है तो उसे पैसे खर्च करके गूगल वन से स्टोरेज लेनी पड़ती है. आज हम आपको चैट बैकअप को मैनेज करने के कुछ तरीके बताने बताने वाले हैं.

ऐसे चैट बैकअप को करें मैनेज

फॉरवर्डेड कंटेंट को हटा दें

व्हाट्सऐप पर आप उन फॉरवर्डेड कंटेंट को हटा दें जो ज्यादा जगह ले रही हैं. आप ‘मैनेज स्टोरेज’ में जाकर उन फाइल्स को ढूंढ सकते हैं जिन्हें कई बार फॉरवर्ड किया गया है और उन्हें डिलीट कर सकते हैं. इससे स्पेस बचाने में मदद मिलेगी.

बड़ी फाइल्स को करें डिलीट

चैट का बैकअप लेने से पहले बड़ी फाइल्स जैसे फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को चैट से हटा दें. इसके लिए व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाएं और ‘स्टोरेज एंड डेटा’ ऑप्शन पर टैप करें और फिर ‘मैनेज स्टोरेज’ से 5MB से बड़ी फाइल्स ढूंढकर डिलीट कर दें.

डिसअपीयरिंग मैसेजेस करें ऑन

आप व्हाट्सऐप में अपनी खास चैट्स में जाकर डिसअपीयरिंग मैसेजेस ऑन कर सकते हैं. इससे स्टोरेज बचेगी. इस फीचर की मदद से मैसेज एक तय समय बाद अपने आप डिलीट हो जाता है.

पुराने चैट्स हटाएं

स्पेस बचाने के लिए आप व्हाट्सऐप पर उन पुरानी चैट्स को डिलीट कर सकते हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है. आप ग्रुप चैट्स के पुराने या बेकार मैसज को डिलीट कर दें. साथ ही आर्काइव्ड चैट्स में जाकर भी गैरजरूरी चैट्स हटाकर स्टोरेज बचा सकते हैं.

Also Read: Smartphone होने लगा है स्लो, फॉलो करें ये टिप्स, सुपर फास्ट हो जाएगी स्पीड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें