14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SNMMCH धनबाद के डायलिसिस यूनिट में लगी आग, मची अफरा तफरी

धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में आग लग गयी. ये आग डायलिसिस विंग में लगी लेकिन अभी तक किसी के जान माल के हानि की सूचनी नहीं मिली है.

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) की डायलिसिस यूनिट में शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे आग लग गयी. डायलिसिस वार्ड से सटे गायनी, मेल मेडिसिन, सीसीयू और आइ मेडिसिन में भर्ती 200 मरीजों के बीच अफरातफरी मच गयी. मरीजों को लेकर परिजन इधर-उधर भागने गये. कुछ मरीजों को एसएनएमएमसीएच अधीक्षक के बंद पड़े आवास, कुछ मरीजों को सेंट्रल इमरजेंसी, तो कुछ मरीजों को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कराया गया. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. सिटी एसपी, एसडीओ, प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक ज्योति रंजन प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रताप भी मौके पहुंचे और मरीजों की वस्तु स्थिति की जानकारी ली.

डायलिसिस यूनिट में 25 बेड, शाम में बंद हो जाती है यूनिट

डायलिसिस यूनिट में 25 बेड है. हर दिन यहां सुबह से लेकर शाम छह बजे तक डायलिसिस होता है. चूंकि डायलिसिस यूनिट बंद हो जाती है, इसलिए आग कैसे लगी यह अब तक पता नहीं चल पाया है. अगर यहां गार्ड या कर्मचारी मौके पर तैनात होते, तो जैसे आग लगी, उस पर काबू पा सकते थे. लेकिन, कर्मचारियों की कमी के कारण धीरे-धीरे आग फैल गयी.

बच्चे को लेकर भागी दादी

डायलिसिस वार्ड के बगल में गायनी वार्ड है. गिरिडीह की रहनेवाली पिंकी कुमारी यहां भर्ती है. शुक्रवार को ही पिंकी की डिलिवरी हुई थी. वार्ड में आग का धुआं फैलते देख, उसकी दादी दुलारी देवी बच्चे को लेकर वहां से भाग गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें