15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Jharkhand Breaking News LIVE: पलामू के मेदिनीनगर में श्याम सुंदर साव की गोली मारकर हत्या

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पलामू के मेदिनीनगर में श्याम सुंदर साव की गोली मारकर हत्या

पलामू: मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र के कांदू मोहल्ले में श्याम सुंदर साव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घायल अवस्था में इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. पुलिस जांच में जुटी है.

खरसावां को अनुमंडल बनाने की मांग, सदन में दशरथ गागराई ने उठाया मामला

खरसावां: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां व कुचाई प्रखंड को मिलाकर अनुमंडल बनाने की मांग की है. शनिवार को विधानसभा में शून्य काल के दौरान इस मामले को उठाते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां व कुचाई प्रखंड को मिलाकर अनुमंडल बनाने की मांग लंबे समय से होते आ रहा है. भौगलिक दृष्टिकोण से भी खरसावां अनुमंडल के अस्तित्व में आना उचित प्रतीत होता है. खरसावां की एक ऐतिहासिक पहचान रही है.

कांग्रेस ओबीसी विभाग के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार सोनी कल थामेंगे जदयू का दामन

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सह पश्चिम बंगाल प्रभारी एवं SFC मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी 3 मार्च को सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू का दामन थामेंगे. हरमू स्थित स्वागतम बैंक्वेट हाल में 1 बजे से आयोजित मिलन समारोह में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे. मौक़े पर जदयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, भगवान सिंह, प्रवक्ता सागर कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने दी.

टीआरएल संकाय में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन की समीक्षा, समन्वयक डॉ हरि उरांव का मनाया जन्मदिन

रांची: जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय (टीआरएल) में आज पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन की सफलता पर संकाय के समन्वयक डॉ हरि उरांव एवं आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी गई. साथ टीआरएल संकाय के समन्वयक डॉ हरि उरांव के 65 वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें सम्मनित किया गया. टीआरएल संकाय की स्थापना के 43 वर्ष में पहली बार पूर्ववर्ती छात्रों का सफल सम्मेलन अपने आप में एक इतिहास है. इस अवसर पर संकाय की डॉ सबिता केशरी, डॉ खालिक अहमद, डॉ उमेश नन्द तिवारी, डॉ गीता कुमारी सिंह, डॉ मनय मुंडा, कुमारी शशि, बंधु भगत, डॉ मेरी एस सोरेंग, डॉ बीरेंद्र कुमार महतो, डॉ रीझू नायक, डॉ किशोर सुरीन, युवराज कुमार, बबलू कुमार, संदीप कुमार महतो, मानिक कुमार, श्याम सुंदर यादव, सुखराम उरांव, डॉ बंदे खलखो, श्रीकांत गोप, विजय आनंद, कुमार चाणक्य, फूलदेव उरांव, रवि कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, जगदीश उरांव, शिला कुमारी, प्रियंका कुमारी, राजकुमार, प्रभा, बसंती, सहित संकाय के शिक्षकगण, शोधार्थी एवं छात्राएं उपस्थित थे.

पलामू में सड़क हादसा, चार लोगों की हालत गंभीर

पलामू: पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ के भरी पुल के समीप सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल पांकी थाना क्षेत्र के परसिया के बताये जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना दोपहर दो बजे की करीब बतायी जा रही है.

रांची में लगे 1,96,000 नए स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं को नहीं देना है तार, बिरंची नारायण के सवाल पर मंत्री ने सदन में दिया जवाब

रांची: राजधानी रांची में 1,96,000 नया स्मार्ट मीटर लग गया है. इसके लिए उपभोक्ताओं को तार नहीं देना है. विधायक बिरंची नारायण के प्रश्न पर ये जवाब सदन में विभागीय मंत्री द्वारा दिया गया. रांचीवासियों से नया स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कई मीटर तांबा का सर्विस वायर मांगा गया था, क्योंकि स्मार्ट मीटर को घरों से बाहर लगाया जा रहा था. इस कारण कॉपर तार काफी लग रहा था और स्मार्ट मीटर लगानेवाली एजेंसी ने खुद तार नहीं देकर उपभोक्ताओं से ही लेकर लगाया है. इसके साथ ही उपभोक्ताओं के पैसे से खरीदा हुआ पुराना बिजली मीटर भी एजेंसी के कर्मी अपने साथ ले गए, जबकि वह उपभोक्ताओं द्वारा खरीदा गया था. विधायक बिरंची नारायण ने विधानसभा में ये मामला उठाया. तार घोटाले का पैसा 1,96,000 उपभोक्ताओं को वापस कराया जाए या बिजली बिल में क्षतिपूर्ति दिलवाई जाए.

धनबाद की नई उपायुक्त माधवी मिश्रा ने संभाला पदभार

धनबाद: धनबाद की नई उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन ने उन्हें पदभार सौंपा. इससे पहले माधवी जिडको की एमडी थीं. शुक्रवार को ही राज्य सरकार ने उनका तबादला धनबाद उपायुक्त के रूप में किया था.

सीएम चंपाई सोरेन को श्री शिव बारात को लेकर मिला आमंत्रण

रांची: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवास में श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति, पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर आयोजित शिव बारात में सम्मिलित होने को लेकर आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होनेवाली शिव बारात के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. मौके पर श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर के नंद किशोर सिंह चंदेल, गुलशन मिड्ढा सहित अन्य उपस्थित थे.

जमशेदपुर सीनियर वीमेंस टीम का ट्रायल चार से

जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक सीनियर वीमेंस टूर्नामेंट 2023-34 के लिए जमशेदपुर सीनियर वीमेंस टीम का ट्रायल चार व पांच मार्च को निर्मल महतो ग्राउंड में आयोजित होगा. ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए 15 वर्ष से अधिक आयु की खिलाड़ियों को सुबह 8:30 बजे ग्राउंड में रिपोर्ट करने को कहा गया है. खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड और आवासीय प्रमाण पत्र की मूल कॉपी समेत फोटो कॉपी लेकर आना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें