10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के बयान पर झारखंड विधानसभा में झामुमो-कांग्रेस का हंगामा, 2 बार स्थगित हुआ सदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष के विधायकों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.

रांची, आनंद मोहन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर झारखंड विधानसभा में शनिवार (2 फरवरी) को जमकर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष के विधायकों की ओर से किए गए हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. दुमका जिले में स्पेन की महिला से बलात्कार का मामला भी सदन में उठा. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन महज 7-8 मिनट के अंदर फिर से 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में सत्ता पक्ष ने किया हंगामा

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शुक्रवार को झारखंड आए थे. उन्होंने जिस तरह की बातें कीं, उतनी स्तरहीन बातें कोई पंचायत स्तर का नेता भी नहीं करता. उन्होंने पूरे झारखंड के लोगों का अपमान किया है. प्रदीप यादव ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग की.

इरफान अंसारी और अकेला वेल में घुस गए

प्रदीप यादव के बयान के समर्थन में इरफान अंसारी और अकेला समेत कई विधायक वेल में घुस गए. सत्ता पक्ष के विधायकों की ओर से पीएम मोदी के बयान के विरोध में जमकर हंगामा हुआ. सत्तापक्ष के विधायकों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. हमारे मुख्यमंत्री को झूठे आरोपों में जेल भेज दिया गया.

Read Also : झारखंड विधानसभा : भाजपा का विरोध जारी, कहा- जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही सरकार

ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का हो रहा दुरुपयोग

सत्ता पक्ष के विधायकों ने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सभी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. विरोधियों को दबाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. विधायकों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक केंद्र सरकार के खिलाफ सच बोलते हैं, तो उनके यहां सेंट्रल एजेंसी की टीम पहुंच जाती है.

सपा ने कांग्रेस से गठबंधन किया, तो अखिलेश के घर पहुंच गई जांच एजेंसी

इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठबंधन किया, तो उनके यहां भी सेंट्रल एजेंसी की टीम भेज दी गई. इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. स्पीकर ने सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था. इसके बाद स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

अमित मंडल ने स्पेन की महिला टूरिस्ट से गैंगरेप का मुद्दा उठाया

उधर, अमित मंडल ने दुमका में स्पेन की एक पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म के मामले को सदन में जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने कहा कि उपराजधानी दुमका में एक स्पैनिश महिला से गैंगरेप की घटना हुई है, जो शर्मनाक है. इसने झारखंड को पूरी दुनिया में बदनाम कर दिया है. उन्होंने दुमका के एसपी को तत्काल पद से हटाने की मांग की है. कहा कि झारखंड में ऐसी घटना को कई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. किसी भी कीमत पर दोषी को माफ नहीं किया जाना चाहिए.

Read Also : झारखंड हुआ शर्मसार, स्पेन की महिला पर्यटक से दुमका के हंसडीहा में सामूहिक बलात्कार

दुमका गैंगरेप मामले में पुलिस ने 3 को हिरासत में लिया

ज्ञात हो कि दुमका जिले के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट के पास स्पेन की एक महिला पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. महिला अपने पति के साथ बाइक से टूर पर निकली है. दुमका के रास्ते वह भागलपुर जा रही थी. इसी दौरान 28 साल की इस महिला से कुरमाहाट में कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई और तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें